Agra News: शर्मनाक! सड़क किनारे सो रहे अस्सी साल के बुजुर्ग से कुकर्म, वीडियो हुआ वायरल

Crime





आगरा में आज नामनेर चौराहे सड़क किनारे सो रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ नशेड़ी युवकों द्वारा कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है। विरोध पर युवकों ने बल प्रयोग करते हुए हवस मिटाई। पास की दुकान में सो रहे युवक शोर सुनकर जाग गए। उन्होंने आरोपियों का वीडियो बना लिया घटना गुरुवार देर रात नामनेर चौराहे पर देशी शराब के ठेके के सामने की है।

यहां नाले के ऊपर बनी पुलिया के किनारे 80 वर्षीय बुजुर्ग पटरी दुकानदार सो रहा था देर रात तीन युवक शराब के नशे में वहां आए। बुजुर्ग के बगल में बैठ कर उसे जगाने का प्रयास किया थकाहारा बुजुर्ग नहीं उठा तो उनमें से एक युवक ने बुजुर्ग के साथ कुकर्म करना शुरू कर दिया बुजुर्ग ने विरोध का प्रयास किया पर युवक ने उसे जकड़ लिया। सामने की दुकान में सो रहे युवक शोर सुनकर जाग गए बंद दुकान के अंदर मोखले से पूरे घटना क्रम की वीडियो बना ली वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया

सदर रकाबगंज पुलिस पहले मामला अपने क्षेत्र का होने से इनकार करती रही। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी सिटी सूरज राय ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए पुलिस टीम वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

रिपोर्टर- राजकुमार मीना




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *