Agra News: शाहगंज गोलीकांड मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी अमित ठाकुर, अनस और शारिक समेत 3 हिस्ट्रीशीटर अब भी फरार

Crime

आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र की इंद्रा कॉलोनी में रिटायर्ड दरोगा के बेटे और भतीजे पर हुई सनसनीखेज फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमित ठाकुर को पकड़ा है। इस घटना में विष्णु उर्फ राघवेंद्र और सत्येंद्र गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह वारदात 11 जनवरी को हुई थी, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कई टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

गिरफ्तार आरोपी अमित ठाकुर के खिलाफ पहले से मारपीट का मुकदमा दर्ज बताया गया है। पुलिस पूछताछ में उसने घटना में अपनी भूमिका स्वीकार करते हुए अन्य आरोपियों के संबंध में भी अहम जानकारी दी है।

हालांकि पुलिस के मुताबिक इस केस के मुख्य आरोपी बताए जा रहे हिस्ट्रीशीटर अनस, शारिक और प्रिंस अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *