Agra News: सेवा आगरा ने शहर की तीन टॉपर बेटियों को किया सम्मानित, 29 मई को 700 को मिलेगा महामेधा सम्मान

Press Release

आगरा। शहर की तीन बेटियां जिन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में अलग-अलग बोर्डों से आगरा टॉप कर नया कीर्तिमान रचा, उन्हें सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट ने शनिवार को भव्य रूप से सम्मानित किया। कमला नगर स्थित टेम्पटेशन रेस्टोरेंट में आयोजित इस समारोह में शहर के गणमान्य जनों ने इन बेटियों की प्रतिभा को सलाम किया।

टॉपर बेटियाँ और उनके बोर्ड

सृष्टि गुप्ता – 99.4% (सीबीएसई, दिल्ली पब्लिक स्कूल)।

संगिनी मेहरोत्रा – 99% (आईसीएसई, सेंट कॉनरैड इंटर कॉलेज)।

दिव्या परिहार – 89.2% (UP Board, बीआरआई इंटर कॉलेज)।

इन छात्राओं के साथ उनके अभिभावक अशोक गुप्ता, रेनू गुप्ता, रीति मेहरोत्रा, आदर्श परिहार, शिवांश परिहार भी समारोह में सम्मिलित रहे।

समाजसेवियों के प्रेरणादायक विचार

सेवा आगरा के संस्थापक और पार्षद मुरारी लाल गोयल ‘पेंट’ ने कहा कि ये मेधावी बेटियां हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। राष्ट्र निर्माण में इनकी भूमिका अहम होगी। महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक मनमोहन चावला (महाकाली ट्रस्ट) ने कहा कि भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने का सपना इन बेटियों के माध्यम से साकार हो सकता है। इस मौके पर सुमन गोयल, रविकांत चावला, मोहिनी तिवारी, हरिओम गोयल, मनीष बंसल, मयंक खंडेलवाल, प्रिया कपूर, अनु चावला और विश्वनाथ भारद्वाज आदि भी मौजूद रहे।

महामेधा सम्मान: 700 बेटियों को मिलेगा गौरव

सुमन गोयल और रविकांत चावला ने बताया कि 65% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली 700 बेटियों को महामेधा सम्मान से नवाज़ा जाएगा। यह समारोह 29 मई, गुरुवार को संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय, बल्केश्वर पर होगा। इसके लिए पंजीकरण संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय और सुल्तानगंज पुलिया स्थित गोयल पेंट्स पर कराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *