आगरा। निवेशकों को सुरक्षित, जागरूक और सशक्त बनाने के उद्देश्य से भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (बीएसई) की ओर से आगरा में क्षेत्रीय निवेशक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के तत्वावधान में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सेमिनार में सुरक्षित निवेश, वित्तीय योजना, डिजिटल फ्रॉड से बचाव और बॉन्ड्स से जुड़े अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
‘सारथी’ एप से निवेशकों को मिलेगा मार्गदर्शन
सेमिनार में बीएसई से जसदीप सिंह कोहली ने बताया कि सेबी ने हाल ही में निवेशकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए ‘सारथी’ मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस एप के माध्यम से निवेशक सुरक्षित निवेश से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी, सेबी की योजनाएं और बाजार से संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य निवेशकों को सेबी के संरक्षण उपायों से अवगत कराना और सही वित्तीय योजना के माध्यम से प्रतिभूति बाजार के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
डिजिटल ठगी पर तुरंत कार्रवाई की जानकारी
डिजिटल फ्रॉड को लेकर जानकारी देते हुए जसदीप सिंह कोहली ने बताया कि किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में सबसे पहले 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर सूचना देनी चाहिए, जिससे संबंधित बैंक खाता तत्काल फ्रीज हो जाता है। इसके बाद 1945 पर सूचना देने से ई-एफआईआर दर्ज हो जाती है और त्वरित कानूनी कार्रवाई संभव होती है।
बॉन्ड्स और निवेश विकल्पों पर फोकस
सेमिनार में इंडिया बॉन्ड्स से विशाल गोयनका ने जीवन के विभिन्न चरणों में बचत और निवेश के विकल्पों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बॉन्ड्स के प्रकारों और उनके लाभों की सरल भाषा में जानकारी देते हुए सुरक्षित निवेश की अहमियत को रेखांकित किया।
सेबी की योजनाओं की वर्चुअल प्रस्तुति
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सेबी की रिंकी गोस्वामी ने निवेशक संरक्षण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतिभूति बाजार में एजेंट, ब्रोकर, कंपनी या मर्चेंट बैंकर द्वारा की गई धोखाधड़ी से निपटने के लिए सेबी ने मजबूत व्यवस्था बनाई है। निवेशक सेबी की स्कोर्स वेबसाइट के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
निवेश ज्ञान के बिना आर्थिक प्रगति अधूरी
सेमिनार संयोजक सीएस कनिका गुप्ता ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था निरंतर मजबूत हो रही है। निर्यात, कृषि, एमएसएमई और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। ऐसे में आम नागरिकों के लिए प्रतिभूति बाजार की सही जानकारी और निवेश संबंधी समझ होना बेहद जरूरी है, ताकि वे सुरक्षित और विवेकपूर्ण निवेश कर सकें।
उद्योग जगत की रही व्यापक भागीदारी
कार्यक्रम में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल सहित उद्योग और व्यापार जगत के कई प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने निवेशक जागरूकता बढ़ाने की इस पहल को सराहनीय बताया।
