Agra News: कोहरे और शीतलहर के बीच ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष संग सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, मिनी मैराथन में रामलीला कमेटी ने खेल प्रेमियों को पिलाई चाय

Press Release

आगरा। घने कोहरे और शीतलहर के बीच रविवार सुबह जब खेल प्रेमियों को श्रीरामलीला कमेटी की ओर से चाय पिलाई गई, तो ठंड से कांपते माहौल में स्वतः ही “जय श्रीराम” के उद्घोष गूंज उठे। श्रीराम नाम की चाय की चुस्कियों के साथ ही सांसद खेल महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ हुआ।

रविवार को रामलीला मैदान से एकलव्य स्टेडियम तक सांकेतिक मैराथन का आयोजन किया गया। दौड़ शुरू होने से पहले मैदान में श्रीरामलीला कमेटी की ओर से सभी प्रतिभागियों और खेल प्रेमियों के लिए चायपान की व्यवस्था की गई, जिससे ठंड के बीच उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा।

इस अवसर पर सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल का कमेटी की ओर से स्वागत किया गया। कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा पीढ़ी में आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देगा तथा उन्हें सकारात्मक दिशा प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, श्रीरामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश बागला, महामंत्री राजीव अग्रवाल, भगवानदास बंसल, विष्णुदयाल बंसल, विजयप्रकाश गोयल, मनोज अग्रवाल, मुकेश जोहरी, प्रवीण स्वरूप बंसल, अंजुल बंसल, राहुल गौतम, दिलीप अग्रवाल, गिरधर शरण, प्रसून मंगल, रामांशु शर्मा सहित बॉबी और बंटी मौजूद रहे।

ठंड और कोहरे के बावजूद खेल प्रेमियों के उत्साह ने आयोजन को यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *