Agra News: ‘रन फॉर आयुर्वेद’ से गूँजा आगरा, जन-जन तक पहुँचा प्राकृतिक चिकित्सा का संदेश

स्थानीय समाचार

आगरा: आयुष विभाग आगरा द्वारा दशम आयुर्वेद दिवस 2025 के अवसर पर सोमवार को आयुर्वेद के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए एक भव्य पदयात्रा ‘रन फॉर आयुर्वेद’ का आयोजन किया गया।

यह पदयात्रा सुबह 7:00 बजे जी.आई.सी. मैदान से शुरू होकर कोठी मीना बाजार होते हुए डायट परिसर तक निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय पार्षद श्री हेमंत प्रजापति ने हरी झंडी दिखाकर किया।

आयुर्वेद दिवस की थीम इस वर्ष थी –
“आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए”
जिसे पदयात्रा के दौरान विभिन्न नारों, बैनरों और पोस्टरों के माध्यम से आमजन तक पहुँचाया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. एम.एस. आलम, आयुष विभाग के समस्त कार्मिकों और शहर के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पदयात्रा में लगभग 200 लोगों की सक्रिय सहभागिता रही।

पदयात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने लोगों को आयुर्वेद अपनाने, स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक समग्र और प्राकृतिक पद्धति है, जो व्यक्ति और प्रकृति दोनों के संतुलन पर बल देती है।

डॉ. एम.एस. आलम ने बताया कि आयुर्वेद दिवस का उद्देश्य आमजन को प्राकृतिक औषधियों और जीवनशैली में सुधार की जानकारी देना है, ताकि लोग आधुनिक बीमारियों से बचाव कर सकें। उन्होंने कहा कि “आयुर्वेद हमारे देश की प्राचीन धरोहर है और इसे अपनाना ही धरती और मानवता के कल्याण का मार्ग है।”

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए विभागीय अधिकारियों ने यह संदेश दिया कि आयुर्वेद को जन-जन तक पहुँचाने के लिए आगे भी इसी तरह जागरूकता अभियान चलाए जाते रहेंगे।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *