Agra news: गणेश राम नागर विद्यालय में रोटरी क्लब ने पौधों का रोपड़ कर छात्रों को बताया वृक्षारोपण का महत्व

Press Release





आगरा: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बलकेश्वर, आगरा मे रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा रॉयल ने तरु उदय के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया I हमने इसमें 50 औषधीय पौधों का रोपड़ किया I बच्चो को इसका महत्व समझाया की जीवन में इनका क्या उपयोग होता है. प्रोग्राम के अंतर्गत प्रेसिडेंट मीरा गुप्ता ने बचों को अपनी माँ के नाम पर एक पौधा लगाने के लिए उत्साहित किया I

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चारु पटेल जी ने बच्चों को बताया कि ये पेड़ हमारे लिए कितने आवश्यक है और उसकी महत्त्वता को बताया I

विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती श्रुति सिंघल जी ने कार्यक्रम मे सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया I

कार्यक्रम मे उपस्थित संगीता अग्रवाल, हेमलता जैन, रेखा कपूर, अनिता पुंडीर, रुचि अग्रवाल, सरोज प्रशांत, ज्योति मित्तल, अलका अग्रवाल और विद्यालय की प्रभारी रश्मि अग्रवाल उपस्थित रही I

रिपोर्टर – पुष्पेंद्र गोस्वामी




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *