Agra News: रिवर कनेक्ट कैंपेन की ग्यारहवीं वर्षगांठ पर आयोजित जलसे का भव्य समापन

स्थानीय समाचार





आगरा। यमुना आरती स्थल पर रिवर कनेक्ट कैंपेन के तीन दिवसीय जलसे का रविवार को समापन हो गया। पंडित हरि दत्त शर्मा और विशाल झा ने अपने भजनों से वातावरण में भक्ति की लहर दौड़ा दी। गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय ने श्रद्धापूर्वक यमुना आरती कराई, जो सभी उपस्थित लोगों के लिए एक अद्वितीय अनुभव था।

रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि 2014 से डेली आरती का आयोजन करके शहरवासियों को यमुना के प्रति जोड़ा गया है। उन्होंने यमुना की वर्तमान दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल संसाधनों के उचित प्रबंधन के लिए बैराज निर्माण की मांग अत्यंत आवश्यक हो गई है। निर्मल और अविरल यमुना के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है, ताकि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे बचा सकें।

इस तीन दिवसीय जलसे ने यमुना नदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक एकता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अभियान के आयोजकों ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे यमुना के संरक्षण में अपना योगदान दें और इसके प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें।

समापन कार्यक्रम में सर्वश्री डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य, डॉ. हरेंद्र गुप्ता, महेश धाकड़, शहतोश गौतम, विशाल, ज्योति खंडेलवाल, मीरा गुप्ता, पद्मिनी अय्यर, प्रियंका, दीपक राजपूत, राहुल राज, मुकेश, चतुर्भुज तिवारी, समीर गौड़, दीपक जैन, और जगन प्रसाद उपस्थित रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *