Agra News: संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक, DM ने दिए कड़े निर्देश

स्थानीय समाचार

आगरा: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा जिला स्वास्थ्य समिति (शहरी व ग्रामीण) की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में 1 से 31 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अभियान के दौरान जनजागरूकता और जनसहभागिता पर विशेष बल दिया जाए, ताकि मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने स्वास्थ्य, नगर विकास, पंचायती राज और शिक्षा विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बनाकर जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए। ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, शौचालय व्यवस्था और जल निकासी पर जोर देने के साथ ही ब्लॉक, ग्राम व शहरी स्तर पर नियमित बैठकें आयोजित करने की बात कही।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में होर्डिंग, पैम्पलेट और कैंप लगाकर बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार चलाया जाए। जिन विभागों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, उनके खिलाफ सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने फॉगिंग, एंटी-लार्वा एक्टिविटी, विशेष सफाई कार्यों और जनजागरूकता की सत्यापन रिपोर्ट तलब की तथा असंतोषजनक कार्य पर नाराजगी जताई। साथ ही स्पष्ट किया कि आगरा डेंगू और मलेरिया की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए माइक्रो प्लान के अनुसार 100% कार्य सुनिश्चित किया जाए। शिथिलता पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ. संजीव वर्मन, डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति, डॉ. अमित रावत, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह और पीओ नगरीय टीकाकरण नितिन खन्ना सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *