Agra News: एनआरआई महिला से टैक्सी में लूट का खुलासा, 25 दिन बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार

Crime

आगरा। अमेरिका से आई एक एनआरआई महिला से टैक्सी में हुई बड़ी लूट की वारदात का थाना खंदौली पुलिस ने 25 दिन बाद खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात को एक शातिर और कुख्यात बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था, जो पहले भी महिलाओं को निशाना बनाकर कई संगीन घटनाएं कर चुका है।

पुलिस के अनुसार, 4 दिसंबर को एनआरआई महिला संजय प्लेस स्थित होटल से टैक्सी द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थीं। रास्ते में स्कूटी सवार दो युवकों ने टैक्सी चालक को गाड़ी पंचर होने का इशारा किया। जैसे ही चालक ने वाहन रोका, मौका पाकर एक बदमाश महिला की गोद में रखा बैग लेकर फरार हो गया। बैग में पासपोर्ट, अमेरिकी वीज़ा, करीब 4,000 अमेरिकी डॉलर, 20 हजार रुपये नकद, आईफोन और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इसी गिरोह ने 20 सितंबर को खंदौली थाना क्षेत्र में एक ऑटो में बैठी महिला को चाकू और पंच दिखाकर जेवरात व नकदी लूटने की वारदात को भी अंजाम दिया था।

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सोनू को अतुल होम्स के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, कुछ नकदी और एक पर्स बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। मामले में उसके फरार साथी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *