Agra News: अटलपुरम टाउनशिप फेज-2 के आवासीय भूखण्डों का पंजीकरण शुरू, मंडल आयुक्त ने किया शुभारंभ

स्थानीय समाचार

आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की महत्वाकांक्षी आवासीय परियोजना अटलपुरम टाउनशिप फेज-2 में भूखण्डों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। इसका औपचारिक शुभारंभ मंडल आयुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जनहित पोर्टल एवं एडीए पोर्टल पर “न्यू रजिस्ट्रेशन” बटन क्लिक कर किया।

शुभारंभ के दौरान फेज-2 टाउनशिप की विस्तृत जानकारी वाली बुकलेट का विमोचन भी मंडल आयुक्त, एडीए उपाध्यक्ष, सचिव और बोर्ड सदस्यों द्वारा किया गया।

फेज-1 की सफलता के बाद फेज-2 की शुरुआत

फेज-1 के सफल संचालन और उच्च मांग को देखते हुए एडीए ने फेज-2 (सेक्टर 4, 5, 6 एवं 7) में आवासीय भूखण्ड उपलब्ध कराने की घोषणा की थी।

मंडल आयुक्त ने एडीए टीम को बधाई देते हुए कहा कि
“जिस प्रकार फेज-1 की पंजीकरण और लॉटरी प्रक्रिया को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया, ठीक उसी प्रकार फेज-2 की प्रक्रिया भी पारदर्शी और समय पर पूर्ण की जानी चाहिए।”

उन्होंने यह भी अपेक्षा जताई कि टाउनशिप का विकास उसके निर्धारित डेवलपमेंट प्लान के अनुरूप हो और निवासियों को आधुनिक एवं बेहतर सुविधाएं प्राप्त हों।

518 आवासीय भूखण्ड उपलब्ध

एडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि अटलपुरम टाउनशिप फेज-2 में कुल 518 भूखण्ड उपलब्ध हैं। इनमें 156 एमआईजी-3, 214 एचआईजी, 148 सुपर एचआईजी श्रेणी के प्लॉट शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि परियोजना में आवासीय जरूरतों और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे यह टाउनशिप भविष्य में आगरा का प्रमुख आवासीय हब बनेगी।

जानकारी हेतु हेल्पलाइन उपलब्ध

पंजीकरण या भूखण्डों से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए एडीए द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं— 0562-2510070, 9084407890

अटलपुरम टाउनशिप फेज-2 की शुरुआत से आगरा के आवासीय क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे और नागरिकों को एक विकसित, सुरक्षित एवं आधुनिक माहौल में बसने का विकल्प मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *