Agra News: रामचरित मानस पाठ और मुकुट पूजन के साथ रामलीला महोत्सव का शुभारम्भ, पात्रों का हुआ वरण

Press Release

आगरा: एक माह तक चलने वाले नगर के प्रमुख रामलीला महोत्सव का शनिवार को शुभारम्भ गणेश पूजन, मुकुट पूजन के साथ शुभारंभ हो गया।

रावतपाड़ा स्थित लाला चन्नोमल की बाराहदरी में गणेश जी राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता और हनुमान की मुकुटों की पूजा की गई। रामलीला में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, जानकी, हनुमान की भूमिका निभाने वाले पात्रों का वरण किया गया।

मुकुट पूजन वेद प्रकाश प्रचेता, चक्रपाणि शर्मा द्वारा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरूषोत्तम खंडलेवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल के हाथों कराया गया। इसके साथ ही रामचरित मानस का मास परायण का पाठ एवं कीर्तन का शुभाम्भ हो गया। यह पाठ ब्रजेश पंडित द्वारा रामलीला महोत्सव तक निरन्तर किया जायेगा। अन्त में श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, मां जानकी व हनुमान जी की आरती सम्पन्न हुई।

मुकुट पूजन में रामलीला कमेटी के भगवानदास बंसल, विजय प्रकाश, तारा चन्द, विनोद जौहरी, विष्णु दयाल बंसल, मुकेश जौहरी, अंजुल बंसल, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आनन्द मंगल, महेश अग्रवाल, रामांशु शर्मा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *