Agra News: राधा रानी सेवा मंडल ने गोवर्धन महाराज की परिक्रमा, अर्पित किए 11000 किलो के 56 भोग

स्थानीय समाचार

पंचदशम दिव्य छप्पन भोग उत्सव को भजन संध्या और गिर्राज जी के अद्भुत श्रृंगार से बनाया दिव्य

− दो दिवसीय उत्सव में 14 दिसंबर को होगी साध्वी-साधु सेवा, परिक्रमा मार्ग में वितरित किया दुग्ध प्रसाद

आगरा। श्री गिरिराज धरण हम तेरी शरण…. पूंछरी के लोठा की जय… मानसी गंगा हर गंगे गोवर्धन की जय बोलो….के जयकारों के साथ श्री राधा रानी सेवा मंडल ने दानघाटी, गोवर्धन में शुभारंभ किया दो दिवसीय भव्य छप्पन भोग उत्सव का।

शुक्रवार को श्रीराधारानी सेवा मंडल द्वारा आयोजित 15 वें दिव्य छप्पन भोग, फूल बंगला, भजन संध्या एवं प्रसादी उत्सव के लिए प्रातः काल ही बेलनगंज, आगरा से पांच बसों एवं सैंकड़ों चार पहिया वाहनों द्वारा सैंकड़ों भक्त गोवर्धन धाम के लिए रवाना हुए।

गोवर्धन धाम स्थित दान घाटी मंदिर में विधिवत पूजन के बाद मानसी गंगा जल के साथ परम पवित्र श्रीगिर्राज जी पर्वत की परिक्रमा लगाना आरंभ हुआ। परिक्रमा मार्ग में बैठे हजारों निर्धन, असाहय लोगों को दुग्ध प्रसादी का वितरण किया गया। इसके साथ ही 110 साध्वियों को एक माह का राशन, दैनिक आवश्यकता का सामान एवं गर्म कपड़े भी प्रदान किये गए।

सायंकाल दानघाटी मंदिर के निकट स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में भव्य फूलबंगला− श्रृंगार सेवा एवं 11 हजार किलो छप्पन भोग का अर्पण प्रभु चरणों में किया गया। इसके बाद सुमधुर भजन संध्या एवं बृज संस्कृति कला का आनंद भक्तों ने प्रसादी के साथ देर रात तक लिया। श्रीनाथ जी की अलौकिक झांकी दर्शन कर भक्त निहाल हुए।

बृज का विश्व प्रसिद्ध फूलों की होली रास, मयूर नृत्य एवं सुदामा चरित्र नाटिका ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संरक्षक गोविंद सरन गर्ग ने बताया कि विगत 14 वर्षों से संस्था द्वारा आयोजन किया जा रहा है। अविनाश राणा एवं राहुल गर्ग ने बताया कि 14 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से साधु संत सेवा एवं भंडारे के साथ आयोजन का समापन किया जाएगा।

इस अवसर पर संरक्षक गोविंद शरण गर्ग, संतोष मित्तल, विवेक वार्ष्णेय, अविनाश राणा, पवन गुप्ता, राहुल गर्ग, हरिओम सिंघल, पूर्व पार्षद दीपक ढल, नितिन अग्रवाल, प्रमोद मांगलिक, संजीव अग्रवाल, सुनील गुप्ता, लवी गोयल, रोहित त्यागी, लक्ष्मीकांत वर्मा, राकेश अग्रवाल, प्रमोद सक्सेना, रचित गोयल, राकेश माहेश्वरी, दर्श, युवराज, केशव, तेजस, सचिन आदि उपस्थित रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *