Agra News: महिला सुरक्षा पर सवाल! फ्लैट में युवती से छेड़छाड़ और मारपीट, एक ही परिवार के 4 पर FIR

Crime

आगरा। थाना सिकन्दरा क्षेत्र में महिला सुरक्षा को गंभीर चुनौती देने वाला मामला सामने आया है। राधिका बिहार स्थित एक फ्लैट में महिला के साथ कथित रूप से छेड़छाड़, मारपीट और अपमानजनक व्यवहार किए जाने का आरोप लगा है। पीड़िता की पहचान गोपनीय रखते हुए पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुलाकात के दौरान हुई वारदात

यह घटना 4 जनवरी 2026 की बताई जा रही है। पीड़िता अपनी मां की परिचित महिला से मिलने राधिका बिहार स्थित फ्लैट पर गई थी। आरोप है कि इसी दौरान जब वह बाथरूम में थी, तब घर में मौजूद लोगों ने जबरन अंदर घुसकर उसके साथ अभद्रता की।

विरोध पर बढ़ी हिंसा

पीड़िता के अनुसार, जब उसने विरोध किया तो उसे जबरन बाहर खींच लिया गया और लात-घूंसों से पीटा गया। इस दौरान उसके चरित्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की गईं। बीच-बचाव के लिए आई घरेलू सहायिका के साथ भी धक्का-मुक्की किए जाने का आरोप है।

परिवार के चार सदस्य नामजद

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अरुण दिवाकर, उसकी पत्नी दीषा दिवाकर, मां मंजू दिवाकर और बहन मनीषा दिवाकर को नामजद किया है। आरोप है कि महिला आरोपियों के उकसावे पर अरुण दिवाकर ने मारपीट की और पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

घायल अवस्था में चौकी पहुंची पीड़िता

घटना के बाद पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया गया है कि वह किसी तरह सहारे के बल पश्चिमपुरी चौकी पहुंची। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पीड़िता को चलने में असमर्थ बताया जा रहा है और उसे गंभीर चोटें आई हैं।

आरोपियों की तलाश जारी

थाना सिकन्दरा पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों की तलाश की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *