आगरा: थाना हरिपर्वत के अंतर्गत दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल के पार्किंग परिसर में आक्सीजन सिलेंडर कैंटर की टक्कर से एक युवक बीस फीट नीचे बेसमेंट में गिर गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दयालबाग के नगला हवेली निवासी चालीस वर्षीय रंजीत के भाई को डेंगू हो गया था और वे पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती थे। शनिवार को रंजीत उन्हें देखने के लिए हॉस्पिटल गए थे। वह अपने भाई को देखने के बाद लौट रहे थे। रंजीत शाम करीब साढ़े छह बजे हॉस्पिटल परिसर स्थित पार्किंग से अपनी बाइक निकालने के लिए खड़े थे। भाई विनोद ने बताया कि इसी दौरान अस्पताल में आक्सीजन सिलेंडर लेकर आए कैंटर के चालक ने बैक करते समय रंजीत को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह बगल में बने बीस फीट गहरे बेसमेंट में गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें निकालकर पुष्पांजलि अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया। रंजीत की कई जगह से हड्डी टूट गई थीं। अस्पताल प्रबंधन ने हड्डी के डाक्टर के सुबह आने की बात कही। विनोद का आरोप है कि गुहार लगाने पर भी डाक्टर नहीं बुलाए गए। भर्ती करने के छह घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस बारे में पुष्पांजलि अस्पताल के जनरल मैनेजर दीपक जैन ने मीडिया से कहा कि हादसा आक्सीजन लाने वाले ट्रक से हुआ था। अस्पताल में इलाज किया गया। डेढ़ घंटे बाद परिवारीजन कहीं अन्य स्थान लेकर चले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर थाना हरिपर्वत पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। रंजीत विजय नगर कॉलोनी स्थित आटोमोबाइल कंपनी में कर्मचारी थे।