Agra News: एमडी जैन ग्राउंड में सजेगा प्रेम मंदिर जैसा श्री श्याम दरबार, चित्र–विचित्र महाराज और रेशमी शर्मा करेंगे संकीर्तन

Press Release

आगरा। एमडी जैन ग्राउंड में होने वाला तीन दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव इस बार भक्ति, संगीत और भव्य सजावट के अनोखे संगम के रूप में सामने आएगा। जनक महल को प्रेम मंदिर की झांकी जैसा रूप दिया जा रहा है, जहां खाटू श्याम बाबा रमणीय श्रृंगार में विराजेंगे। वृंदावन के प्रसिद्ध भजन गायक चित्र–विचित्र महाराज और पटना की रेशमी शर्मा की प्रस्तुतियां माहौल को आध्यात्मिक उत्साह से भर देंगी।

श्री श्याम लाडला परिवार सेवा समिति द्वारा आयोजित इस महोत्सव की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं। बीबी ग्रैंड होटल, कमला नगर में आयोजित आमंत्रण पत्रिका विमोचन में समिति अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि भक्तों के लिए इस बार का आयोजन पहले से कहीं अधिक भव्य और मनोहारी होगा।

प्रेम मंदिर की झांकी जैसा दरबार

समिति ने जानकारी दी कि जनक महल में संगमरमर थीम पर आधारित 100 फुट चौड़ा और 40 फुट ऊंचा दरबार तैयार कराया जा रहा है। कोलकाता से आए 25 कारीगर, सोनू गोयल के निर्देशन में इस आकर्षक मंच का निर्माण कर रहे हैं। यहीं पर श्याम बाबा का दिव्य श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग, पुष्पवर्षा, इत्रवर्षा और मेवा श्रृंगार सजाया जाएगा।

महोत्सव 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित होगा।

कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा

13 दिसंबर: सुबह गौ–दान और अनाथालय सेवा, शाम को पोशाक अर्पण रथयात्रा

14 दिसंबर: सुबह लाड़ली बहना विवाह समारोह (आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की 7 कन्याओं का विवाह), शाम को श्याम नाम मेहंदी उत्सव

15 दिसंबर: देर रात मुख्य संकीर्तन, जिसमें चित्र–विचित्र महाराज और रेशमी शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे

अन्य भजन गायक भी बढ़ाएंगे रंग

महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि भरतपुर के नरेश खत्री, मथुरा के यश सिंघल और शुभम गोयल भी अपने भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे। रथयात्रा में श्याम पालकी निकाली जाएगी और महिलाएं मेहंदी उत्सव के दौरान श्याम नाम की मेहंदी लगवाएंगी।

कार्यक्रम में दीपांशु अग्रवाल, प्रांशु अग्रवाल, अमित गोयल, अनुराग गुप्ता, विनय अग्रवाल, कपिल वर्मा समेत कई श्रद्धालु और समिति सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *