आगरा: थाना कमलानगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय मिली जब कमलानगर थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कैंटर को रोका गया। चेकिंग के दौरान भूसे के ढेर में छिपाकर रखी गई अवैध शराब की 341 पेटियां बरामद की गईं, जिसकी कीमत 24 लाख 36 हजार रुपये आंकी गई है।
कैंटर की तलाशी के बाद पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप कश्यप पुत्र साहब सिंह निवासी सोनीपत, हरियाणा और कुलदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बागपत के रूप में हुई है। दोनों आरोपी हरियाणा से यह शराब लेकर बिहार के छपरा जा रहे थे।
भूसे में छिपाकर की जा रही थी तस्करी
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शराब को भूसे में छिपाकर ले जाया जा रहा था ताकि पुलिस की नजर न पड़े। लेकिन समय पर मिली सूचना और पुलिस की सतर्कता से पूरा जखीरा जब्त कर लिया गया।
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद बड़े स्तर पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। यह खेप भी बिहार के छपरा में सप्लाई की जा रही थी। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे इस रूट से पहले भी शराब ले जा चुके हैं।
पुलिस ने मौके से दो मोबाइल फोन और तस्करी में प्रयुक्त कैंटर को जब्त कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके पीछे के संपूर्ण नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।