Agra News: ज्वैलर्स से 19 लाख की ठगी के आरोपी पूर्व जीएसटी आयुक्त के पुत्र को हरियाणा ले गई पुलिस, चेन बरामदगी की कोशिश तेज

Crime

आगरा। नेहरू नगर स्थित ज्वैलर्स के शोरूम से करीब 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार सेवानिवृत्त जीएसटी आयुक्त के पुत्र अभिषेक माथुर को पुलिस बरामदगी के लिए हरियाणा ले गई है। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि एपी ज्वैलर्स से धोखाधड़ी कर हासिल की गईं सोने की पांच चेन उसने हरियाणा और दिल्ली के सराफा कारोबारियों को बेच दी थीं। पुलिस टीमें अब उन चेन की बरामदगी के प्रयास में जुटी हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक माथुर ने इसी तरह मथुरा सहित अन्य जिलों में भी सराफा कारोबारियों को निशाना बनाया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस तरीके से की गई धोखाधड़ी की कुल रकम एक करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। पुलिस अन्य पीड़ित कारोबारियों से संपर्क कर पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

गौरतलब है कि नेहरू नगर स्थित एपी ज्वैलर्स के संचालक योगेश अग्रवाल ने 16 दिसंबर को थाना हरीपर्वत में सेवानिवृत्त जीएसटी आयुक्त कुमोद माथुर और उनके पुत्र अभिषेक माथुर के खिलाफ लगभग 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि कुमोद माथुर ने अपने एक परिचित के माध्यम से 19 नवंबर को जेवरात खरीदने के लिए संपर्क किया था। इसके अगले दिन 20 नवंबर को उनका बेटा अभिषेक माथुर शोरूम पर पहुंचा और करीब 19 लाख रुपये कीमत की सोने की पांच चेन ले गया।

भुगतान के लिए दिए गए चेक के बैंक में प्रस्तुत करने पर वह फर्जी निकला। इसके बाद ज्वैलर्स के कर्मचारी बैंक खाते में दर्ज पते कृष्णा एन्क्लेव, दयालबाग पहुंचे, जहां जानकारी मिली कि आरोपी जुलाई माह में ही मकान बेचकर वहां से जा चुका था। मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को अभिषेक माथुर को हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य जिलों में हुई धोखाधड़ी के मामलों की भी कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। जल्द ही बरामदगी और अन्य पीड़ितों से जुड़ी जानकारी सामने आने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *