Agra News: तहसील परिसर में ही पुलिस ने बिछाया जाल; मुख़बिर की सूचना पर हत्थे चढ़ा जमीन फर्जीवाड़े का आरोपी

Crime

आगरा। जमीन हड़पने के संगठित खेल पर एत्मादपुर थाना पुलिस ने करारा प्रहार किया है। धोखाधड़ी, गबन और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए संपत्ति अपने नाम कराने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी मनोज कुमार कुलश्रेष्ठ पुत्र धीरेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ, निवासी नगला छबीला, थाना बरहन बताया गया है।

तहसील परिसर से दबोचा गया आरोपी

पुलिस सूत्रों के अनुसार 11 जनवरी 2026 को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को तहसील भवन सदर परिसर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया।

फर्जी कागजातों के सहारे जमीन हड़पने का आरोप

यह कार्रवाई नीरज त्यागी पुत्र अशोक कुमार त्यागी, निवासी अरदास का पूरा, थाना इरादतनगर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई। आरोप है कि मनोज कुलश्रेष्ठ ने सुनियोजित साजिश के तहत जाली दस्तावेज तैयार कर पीड़ित की जमीन को आशा देवी के नाम दर्ज करा दिया।

विरोध करने पर दी गई जान से मारने की धमकी

पीड़ित का यह भी आरोप है कि जब उसने जमीन के फर्जीवाड़े का विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इससे पीड़ित और उसका परिवार लंबे समय से दहशत में था।

गैर-जमानती वारंट के बाद तेज हुई कार्रवाई

मामले में 3 नवंबर 2024 को एफआईआर संख्या 420/2024 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 और 506 में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी के खिलाफ न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी हुए, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह और उप निरीक्षक शिवमंगल सिंह शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले से जुड़े अन्य बिंदुओं की भी जांच जारी है और आवश्यकता पड़ने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *