Agra News: पुलिस ने मुठभेड़ में चोर गिरोह के चार सदस्य दबोचे, दो बदमाशों के लगी गोली

Crime

आगरा। कमिश्नरेट पुलिस ने दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में लूट और चोरी के सात आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो बदमाशों के मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में पैर में गोली लग गई, जिससे वे घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

थाना सदर पुलिस ने देर रात 25 अगस्त की रात्रि ऑटो में सवार तीन व्यक्तियों द्वारा बिजलीघर से एक व्यक्ति को ऑटो में बैठाकर 16 बीघा की तरफ ले जाकर मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सदर पुलिस टीम ने देर रात मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सौरभ पुत्र मानसिंह निवासी प्रीत विहार, कहराई मोड़ थाना ताजगंज की उसके साथियों सहित घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली सौरभ के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। उसके दो साथियों करण पुत्र राजू निवासी जगजीत नगर थाना सदर बाजार और लोकेश पुत्र बच्चू सिंह निवासी कहराई मोड़ थाना ताजगंज ने भागने का प्रयास किया पर पुलिस ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त सौरभ पुत्र मानसिंह को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस.315 बोर बरामद किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त ऑटो व लूट का मोबाइल व 730/- रुपये भी बरामद किए हैं।

इरादतनगर की मुठभेड़ में चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

थाना इरादत नगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बॉस किशनू पुलिया से बॉस दान सहाय जाने वाले कच्चे रास्ते पर गूलर के पेड़ के नीचे चोरी एवं नकबजनी का सामान का बंटवारा कर अन्य घटना की योजना बना रहे बदमाशों की घेराबंदी कर ली।

पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान अभियुक्त सचिन पुत्र महावीर निवासी कोली मोहल्ला थाना इरादतनगर के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसके अन्य साथी पुरूषोतम उर्फ लक्की पुत्र सोरन निवासी कोली मोहल्ला थाना इरादतनगर, शेंकी पुत्र रमाकांत निवासी टीचर कॉलोनी थाना इरादतनगर, भूरा पुत्र रामखिलड़ी निवासी हरलाल की गढ़ी थाना इरादत नगर पुलिस से बचने को भागने लगे। पुलिस ने इन तीनों को पीछा कर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उनके पास से चोरी एवं नकबजनी का सामान बरामद कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक अदद तमंचा 315 बोर, 01अदद जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने घायल अभियुक्त सचिन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *