आगरा। छत्ता थाना पुलिस ने दिल्ली-आगरा के बीच सक्रिय अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की दो बुलेट मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, और ब्रेजा कार बरामद हुई है। सभी वाहन फर्जी नंबर प्लेटों से सुसज्जित थे। दोनों चोर आगरा के ही निवासी हैं। ये वाहनों की चोरी दिल्ली में करते और आगरा लाकर खपा देते थे।
पुलिस टीम ने अंबेडकर पुल के पास बीती रात संदिग्ध बुलेट बाइक सवारों को रोका तो वे भागने लगे। भागते समय बाइक फिसलने पर दोनों गिर पड़े और पुलिस ने मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया।
बाइक के नंबर प्लेट और चेसिस की जांच में खुलासा हुआ कि वह बाइक चोरी की है। पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे किए।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने खंदारी पार्क के पास से एक मारुति ब्रेजा कार भी बरामद की, जिसकी चोरी की रिपोर्ट दिल्ली के थाने में दर्ज है। मौके से बरामद बुलेट मोटरसाइकिल के अलावा एक और बुलेट तथा एक स्कूटी भी इनकी निशानदेही पर बरामद की गई। चारों वाहन चोरी के हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम गुलजार कुरैशी उर्फ चांद कुरैशी, निवासी बौरान मोहल्ला, कागारौल, आगरा और मुहम्मद राजा पुत्र यूनुस, निवासी अमन डेरी के पास, खंदारी, आगरा हैं। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी दिल्ली से वाहन चोरी करके आगरा लाते थे, नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेचने का प्रयास करते थे। इन पर कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।