Agra News: सड़क किनारे बोरी रख खोल दी शराब की दुकान, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दबोचा

Crime





आगरा। थाना बासौनी क्षेत्र के हरलालपुरा चौराहे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक सार्वजनिक स्थान पर बोरी से अवैध शराब बेचता नजर आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ पुलिस हरकत में आई और संबंधित युवक को गिरफ्तार कर लिया।

वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि युवक खुलेआम सड़क किनारे बोरी में शराब की बोतलें रखकर ग्राहकों को बेच रहा है। आसपास खड़े लोग उससे शराब खरीदते भी नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। थाना बासौनी की टीम ने युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह शराब कहां से लाता था और उसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है। पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक जाकर अवैध शराब की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *