Agra News: दो साल की मासूम खेलते-खेलते गर्म पानी के भगौने में गिरी, बुरी तरह झुलसी, इलाज जारी

स्थानीय समाचार





आगरा। पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव सवारदास का पुरा में परिजनों की लापरवाही के कारण दो साल की एक मासूम बालिका बुरी तरह झुलस गई है। यह बालिका खेलते-खेलते चूल्हे के पास जा पहुंची और चूल्हे पर भगौने में खौलते गर्म पानी में गिरने से बुरी तरह झुलस गई है। बालिका को इलाज के लिए आगरा लाया गया है। इसी प्रकार थाना बसई अरेला क्षेत्र में घटी एक घटना में कूड़ा बीनते 12 साल के एक किशोर को विद्युत पोल से छू जाने की वजह से तीव्र करंट लगा, लेकिन उसकी जान बच गई।

गर्म पानी के भगौने में में गिरने से झुलसी मासूम

थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव सवालदास का पुरा में दो वर्षीय मासूम बच्ची उस समय गंभीर रूप से झुलस गई, जब वह आंगन में खेलते हुए चूल्हे पर रखे भगोने में जा गिरी। भगौन में गर्म पानी से उसका शरीर बुरी तरह झुलस गया। बच्ची की यह हालत देखकर घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। बच्ची का इलाज आगरा में चल रहा है।

विद्युत करंट की चपेट में आया किशोर

थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा के पास उस समय हड़कंप मच गया जब 12 वर्षीय एक किशोर कबाड़ा बीनते समय विद्युत पोल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया। किशोर की चीख सुनकर ग्रामीण दौड़े और लकड़ी के सहारे उसे पोल से अलग किया।

बचाव के बाद ग्रामीणों ने किशोर को होश में लाने की कोशिश की। इसके बाद उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि समय रहते इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण कई विद्युत पोलों में करंट दौड़ रहा है, जिससे जन सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। बिजली विभाग की लापरवाही पर भी लोगों ने नाराजगी जताई है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *