Agra News: आगरा में मकान की छत पर लहराया पाकिस्तान का झंडा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की कार्यवाई शुरू

स्थानीय समाचार

आगरा: शमशाबाद रोड स्थित एक घर पर छत पर पाकिस्तान का झंडा देखा गया। यहां रहने वाले एक युवक ने अपने घर की छत पर यह झंडा लहराया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल के बंटी ठाकुर ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, यह घर आरती मनोज हॉस्पिटल के सामने वाली मस्जिद के पास बिल्डिंग में बताया जा रहा है। हिंदूवादी नेता बंटी ठाकुर ने बताया कि घटना रविवार शाम की है। सूचना मिलते ही उन्होंने वीडियो के साथ सदर थाने में तहरीर दी। सदर थाने में पुलिस ने धारा 299 में तीन अज्ञात लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस वीडियो में दिख रहे लोगों को चिन्हित करने की कोशिश कर रही है। जिस घर में झंडा फहराया गया। उस घर के मालिक से भी पूछताछ की जाएगी। जो युवक झंडा लगा रहे हैं, वो किस मोहल्ले के हैं। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस का कहना है कि किसी धर्म के प्रति विद्वेषपूर्ण या अपमानजनक सामग्री का प्रकाशन या प्रसारण करना धारा 299 में आता है। हिंदूवादी नेताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की हरकत से शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *