Agra News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आक्रोश, संजय प्लेस में दो घंटे दुकानों के रहे शटर डाउन, विरोध मार्च कर सौंपा ज्ञापन

स्थानीय समाचार

आगरा। कश्मीर के पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले को लेकर आगरा में शुक्रवार सुबह ज़बरदस्त आक्रोश देखने को मिला। पाकिस्तान और आतंकवाद के विरोध में संजय प्लेस स्थित सैकड़ों प्रतिष्ठानों ने दो घंटे तक अपने शटर डाउन रखे।

सुबह 10 बजे से यस बैंक के सामने संजय प्लेस के व्यापारी, प्रोफेशनल्स, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए। इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारों से वातावरण गूंज उठा। प्रदर्शनकारियों के हाथों में विरोध के बैनर और पट्टिकाएं थीं।

यह विरोध मार्च यस बैंक से शुरू होकर बाजार होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंचा, जहां जोरदार नारेबाज़ी के साथ मार्च का समापन हुआ। मार्च में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही।

लोगों ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि जिस तरह बच्चों और महिलाओं के सामने उनके पिता और पति की धर्म पूछकर हत्या की गई, वह मानवता को शर्मसार करने वाला है।

समाजसेवी पीएल शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान की सरपरस्ती में पीओके में संचालित आतंकी कैंप्स को अब समाप्त करना जरूरी हो गया है। मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने आरपार की लड़ाई का आह्वान किया। वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल वर्मा ने इसे इंसानियत पर हमला बताया।

सभा को केएन अग्निहोत्री, ब्रजेंद्र बघेल, विजय सामा, अनिल अग्रवाल, अनिल रावत, मनीष अग्रवाल सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। अंत में गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आगरा को सौंपा गया।

प्रमुख रूप से मौजूद लोगों में राजू डागा, तपन अग्रवाल, मधु टंडन, जीपी अग्रवाल, अंबा गर्ग, सुरेखा, सत्यपाल अरोड़ा, विनय मित्तल, संजय शर्मा, मनोज अग्रवाल, विनीता, संजना, अमित, देवेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *