आगरा। रविवार की सुबह शहर की फिजा में रिमझिम बारिश के बीच जब लोग आराम के मूड में थे, तब आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी (एओएस) के चिकित्सक और सामाजिक कार्यकर्ता सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर रैली निकाल कर आमजन को जागरूक करने निकल पड़े। यह रैली बोन एंड जॉइंट वीक के पहले दिन आयोजित की गई।
वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन से शुरू होकर संजय प्लेस स्थित शॉप स्क्वायर मॉल तक निकली इस रैली में डॉक्टरों ने लोगों को यातायात नियमों के पालन और हड्डी स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। रैली का शुभारंभ एओएस अध्यक्ष डॉ. अतुल अग्रवाल, सचिव डॉ. अनुपम गुप्ता और कोषाध्यक्ष डॉ. संजीव बोहरा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली के दौरान डॉक्टरों ने हाथों में संदेशप्रद तख्तियां लेकर दोपहिया चालकों को हेलमेट और कार चालकों को सीट बेल्ट पहनने की सलाह दी। मार्ग में मिलने वाले वाहन चालकों को रोका गया और उनसे रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करने की अपील की गई।
इस अवसर पर डॉ. डीवी शर्मा, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ. संजय धवन, डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. राकेश मोहनिया, डॉ. योगेश बिंदल, डॉ. विनीत पाठक, डॉ. विवेक मित्तल, डॉ. देवरंजन अग्रवाल सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।
रैली में रोटरी क्लब ऑफ डिवाइन, हेल्प आगरा, क्लीनिकल पैथोलॉजी, अजंता फार्मा समेत कई सामाजिक संस्थाओं ने भी सहभागिता निभाई। डॉ. आमोद शंकर, डॉ. मुकेश चौहान, चंद्र प्रकाश गुप्ता, समक्ष जैन, गौतम सेठ, अंशु अग्रवाल, विमल कुमार, नारायण चौधरी और राजकुमार जैसे समाजसेवी इसमें शामिल रहे।
4 अगस्त से एल्डरली क्लीनिक की श्रृंखला शुरू
आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी द्वारा ओल्ड इज़ गोल्ड केयर फॉर एल्डरली अभियान के तहत 4 अगस्त को निशुल्क वरिष्ठ नागरिक चिकित्सा सेवा एल्डरली क्लीनिक की शुरुआत की जा रही है। सुबह 10 बजे खंदारी स्थित ओम मेडिकल कॉम्प्लेक्स में इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव करेंगे।
इसके अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी एल्डरली क्लीनिक शुरू किए जाएंगे, जैसे डॉ. अतुल अग्रवाल क्लीनिक (जिला जेल के सामने), गोयल सिटी हॉस्पिटल (रामबाग), सार्थक हॉस्पिटल (कमला नगर), चन्द्रा हॉस्पिटल (बाग फरजाना), सरन आश्रम हॉस्पिटल (दयालबाग), ईश्वरी देवी हॉस्पिटल (राजपुर चुंगी), और लीलावती हॉस्पिटल (आवास विकास)।