Agra News: सावन के पहले मंगलवार को दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर में भव्य फूलों का बंगला सजाया गया

Religion/ Spirituality/ Culture





आगरा: सावन मास के पहले मंगलवार को दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। इस पावन अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगे और सुगंधित भव्य फूलों से मनमोहक ढंग से सजाया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्री हनुमान जी के दरबार में फूलों का विशाल और भव्य बंगला सजाया गया, जिसने सभी श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान जी के भव्य सजे श्रंगार में दर्शन कर भाव विभोर हुवे

भक्तोगणों ने सुन्दरकाण्ड पाठ कर भक्ति भाव से भाग लिया। प्रसिद्ध भजन गायक बलवीर सिंह द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड में एक के बाद एक सुन्दर भजनो की उपस्थिति भक्तो ने झूमते नाचते बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति दीं सुमधुर संगीत और पाठ की दिव्य ध्वनि से मंदिर परिसर गूंज उठा और सभी को एक आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान हुई। हजारों की संख्या में भक्तों ने अपनी उपस्थिति देकर इस दिव्य आयोजन को सफल और स्मरणीय बनाया।

भक्तों के चेहरों पर श्रद्धा, संतोष और आस्था की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी।महंत श्री योगेश भारद्वाज जी द्वारा ने सभी भक्तो को सावन महीने की बधाई दीं आयोजन के अंत में जय श्रीराम के जयघोष के साथ सभी उपस्थित भक्तों ने भोग प्रसादी भंडारे के प्रसाद पाया यह विशेष दिन सम्पूर्ण रूप से एक आध्यात्मिक उत्सव के रूप में संपन्न हुआ, जो हर किसी के मन में लंबे समय तक एक मधुर स्मृति बनकर रहेगा।

मुख्य रूप से महंत योगेश भारद्वाज जी, अमित कपूर, गोपाल शुक्ला,श्याम भोजवानी, पंकज भाई, रामनिवास गुप्ता, अमित बघेल, टीकम सिंह, मनोज चौधरी, सत्यम शर्मा, प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *