Agra News: ललित कला संस्थान के 25वें स्थापना दिवस पर भव्य ललितोत्सव का आयोजन, सजेगी कला की सजीव चित्रगाथा

Press Release

आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान द्वारा 25वें स्थापना दिवस (रजत जयंती वर्ष) के उपलक्ष्य में ‘ललितोत्सव 2025’ का भव्य आयोजन 20 जून को शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन स्थित सभागार में किया जा रहा है। इस समारोह में देशभर के कलाकार, कला समीक्षक और कला प्रेमी भाग लेंगे। आज ललितोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया।

ललितोत्सव की मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी होगी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया, निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल, पूर्व सांसद डॉ. महेश चंद्र शर्मा, आईजी (बीएसएफ) मनोहर बाथम तथा चितकारा यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. रंजन मलिक मंच को विभूषित करेंगे। स्वागत भाषण संस्थान के निदेशक प्रो. संजय चौधरी द्वारा दिया जाएगा।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से होगी, जिसके पश्चात ‘चित्रांजलि’ कला प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। यह प्रदर्शनी संस्थान की संस्थापक निदेशक प्रो. (डॉ.) चित्रलेखा सिंह के जीवन की 80 वर्ष की कलात्मक यात्रा का सशक्त चित्रण है, जिसमें उनकी कल्पना, अनुभव और संवेदना की झलक देखने को मिलेगी।

प्रदर्शनी से संबंधित कैटलॉग का विमोचन भी किया जाएगा, साथ ही उनकी आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की जाएगी। कनाडा के फिल्मकार मुनीर मानी द्वारा निर्देशित ‘Soul of Colours’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग भी होगी।

इसके साथ ही ‘मेरे सहयात्री मेरे पथ प्रदर्शक’ पुस्तक का विमोचन तथा अभिनंदन ग्रंथ ‘रंगों और रेखाओं की मेघा प्रो. (डॉ.) चित्रलेखा’ के प्रकाशन की घोषणा की जाएगी, जिसका संपादन डॉ. महेश चंद्र धाकड़ द्वारा किया गया है।

रजत जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या ‘रसोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न शास्त्रीय और लोक कलाओं की प्रस्तुतियां दर्शकों को रसविभोर करेंगी।

हरिओम गंधर्व व साथियों द्वारा ‘पधारो म्हारे देश’, कुंजलता मिश्रा के निर्देशन में राधा-कृष्ण पर आधारित ओडिसी नृत्य, प्रवीण परिहार व सुमिता शर्मा द्वारा काव्य कथक नृत्य, सोनू पहाड़िया द्वारा विशेष नृत्य प्रदर्शन, देवादित्य चक्रवर्ती का सितार वादन और प्रो. राजेश सैनी द्वारा भावपूर्ण मूक अभिनय की प्रस्तुति दी जाएगी।

प्रो. (डॉ.) चित्रलेखा सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि उन्होंने अपने 80 वर्ष के जीवन को कला और समाज के लिए समर्पित किया है। उनके अनुभवों और भावनाओं की अभिव्यक्ति चित्रों के माध्यम से ‘चित्रांजलि’ में देखने को मिलेगी।

‘ललितोत्सव’ के पोस्टर विमोचन समारोह में संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार, संस्कार भारती के वरिष्ठ पदाधिकारी नंद नंदन गर्ग, और वरिष्ठ कलाकार डॉ. वंदिनी सकारिया भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *