Agra News: सांसद राजकुमार चाहर के पिता की 20वीं पुण्यतिथि पर 3 जनवरी को ‘गढ़ी कालिया’ में लगेगा महाशिविर; एक साथ मिलेंगी 4 पद्धतियों की निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं

Press Release

आगरा। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर के पिता स्वर्गीय दीवान सिंह चाहर की 20वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार, 3 जनवरी को जनसेवा के भाव से एक निःशुल्क बहुपद्धति चिकित्सा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 10 बजे से ग्राम गढ़ी कालिया, ब्लॉक खेरागढ़, जनपद आगरा में लगेगा।

एक ही स्थान पर चार चिकित्सा पद्धतियों की सुविधा

इस शिविर की खास बात यह है कि यहां एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धतियों के अनुभवी चिकित्सक मौजूद रहेंगे। ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श और मार्गदर्शन भी बिना किसी शुल्क के दिया जाएगा, जिससे जरूरतमंद लोगों को सीधा लाभ मिल सके।

जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए भी मिलेगा सहयोग

मेडिकल कैम्प के साथ-साथ जनहितकारी एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर विशेष सहायता शिविर भी लगाया जाएगा। इसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। पात्र लाभार्थियों को आवेदन प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग भी उपलब्ध कराया जाएगा।

“सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि”

सांसद राजकुमार चाहर ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें और केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय दीवान सिंह चाहर की पुण्यतिथि पर जनसेवा के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *