Agra news: झूलेलाल चालीसा महोत्सव पर सिंधी समाज ने इष्टदेव श्री झूलेलाल साईं जी के दरबार अखंड ज्योति जगाई

Press Release

आगरा: शहीद नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर पूज्य शहीद नगर पंचायत व सिंधी समाज ने श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया झूलेलाल चालिया महोत्सव में सर्व प्रथम सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी घनश्याम दास देवनानी श्याम भोजवानी द्वारा साईं की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की

शहीद नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर की पुरोहिता इंद्रा शर्मा ने बताया चालीहा का पावन पर्व पर सिंधी समाज के लोग व्रत रख रोज चालीस दिन सुबह शाम झूलेलाल मंदिर अपने ईष्टदेव की पूजा अर्चना कर श्रद्धा भक्ति भाव से कर चालिया महोत्सव दरबार में झूमते नाचते अपनी ख़ुशी का इजहार किया इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया और क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचे।

साईं की मंगल आरती पल्लव की अरदास प्रार्थना हुई, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा से भाग लिया। झूलेलाल भगवान की झूले वाली भव्य झांकी सजाई गई, जिसे देख भक्त भावविभोर हो गए। कार्यक्रम के दौरान सिंधी महिला मण्डल ने भजन-कीर्तन और धार्मिक गीतों से वातावरण भक्तिमय हुवा

सभी भक्तों को प्रसाद सिंधी बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सभी ने इस आयोजन का आनंद लिया और भगवान झूलेलाल से समाज की सुख-शांति की प्रार्थना की।
चालिया पर्व में भक्ति से ओतप्रोत श्रद्धा, एकता और सिंधी संस्कृति की सुंदर झलक दिखी इस मोके पर पूज्य सिंधी पंचयात शहीद नगर द्वारा सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी सलाहकार श्याम भोजवानी का सम्मान दुशाला पहनाकर किया

मुख्य रूप से चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, श्याम भोजवानी, हीरा देवनानी, दौलतराम मोडवानी, मोहन लालवानी,

सुंदर मोतीयानी,गंगाधर, पुरोहिता श्रीमती इंदिरा शर्मा, चांदनी भोजवानी, कोमल नाजकानी, दीपा कालरा, मीना मोडवानी, रेखा मोतवानी, रमेश देवनानी, दिव्या कालरा,रिया तलरेजा, दिव्या कोठारी, निर्मला लालवानी, कोमल नाजवानी, किशन मोडवानी, सुनील, नीता रामानी, अनीता, दीपा, भावना आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *