Agra News: चुनाव खर्च का ब्योरा न देने पर राजकुमार चाहर समेत छह प्रत्याशियों को नोटिस

स्थानीय समाचार

आगरा: चुनाव में नामांकन से लेकर अब तक हुए खर्च का ब्योरा नहीं बताने पर फतेहपुरसीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर सहित छह प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है। इन प्रत्याशियों को 48 घंटे में जवाब देना है। जवाब नहीं देने पर केस दर्ज हो सकता है, साथ ही उनके वाहन व अन्य अनुमति निरस्त हो सकती हैं।

चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च का सत्यापन किया जा रहा है। पहला सत्यापन 25 अप्रैल को कलेक्ट्रेट में हुआ। शासन की तरफ से नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों को खर्च रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिए फोन और व्हाट्स ऐप पर सूचना भेजी थी। उन्हें खर्च रजिस्टर के साथ पहुंचना था। लेकिन उनकी तरफ से खर्च की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किए।

भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर, आगरा लोकसभा सीट से पीपुल पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी आराम सिंह, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार, निर्दलीय हसनूराम आंबेडकरी और महेंद्र सिंह, आदर्श समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रपाल शामिल हैं।

गौरतलब है कि एक प्रत्याशी अपने चुनाव के दौरान 95 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है। खर्च की सीमा 1994 में 1.50 लाख रुपए थी। जो बढ़ते-बढ़ते 2014 तक 70 लाख हुई और इस बार 95 लाख रुपये है।

आगरा में सात मई को मतदान हैं। इससे पहले 29 अप्रैल और 3 मई को भी खर्च रजिस्टर का सत्यापन होगा। जो प्रत्याशी 48 घंटे में नोटिस का जवाब नहीं देंगे। उनके खिलाफ धारा 171 (झ) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *