आगरा। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के अंजनी विहार, बजरंग नगर टेढ़ी बगिया में 11वीं कक्षा की एक छात्रा के लापता होने का मामला चिंताजनक बन गया है। छात्रा को गायब हुए एक महीना पूरा होने के बावजूद अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिसके चलते परिवार और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है।
परिजनों के अनुसार, छात्रा किसी बात को लेकर नाराज होकर घर से निकली थी। परिवार का कहना है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस की कार्रवाई बहुत धीमी रही, जिसके कारण अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकी है। परिजनों का आरोप है कि प्रारंभिक दिनों में जांच को गंभीरता से नहीं लिया गया।
परिवार की टूटी हिम्मत, पुलिस पर सवाल
लापता छात्रा के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने कहा कि, “अगर मेरी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो गई तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी।” परिवार का कहना है कि नारी सुरक्षा के बड़े दावों के बावजूद उनकी बेटी का कोई पता नहीं चल पा रहा है, जिससे उनकी चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।
स्थानीय लोगों का भी कहना है कि पुलिस की कार्रवाई अपेक्षा से काफी धीमी रही है। आरोप है कि संभावित स्थानों पर तलाश, मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और परिचितों से पूछताछ जैसी प्रक्रियाओं में तेजी नहीं दिखाई गई।
मुख्यमंत्री से पिता की भावुक अपील
निराश पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेटी को खोजने में मदद की अपील की है। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते सक्रियता दिखाई जाती, तो शायद छात्रा को ढूंढ़ा जा सकता था।
इस बीच, परिवारजन और मोहल्लेवासी छात्रा की सुरक्षित वापसी के लिए जनता व प्रशासन दोनों से सहायता की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और हर संभव पहलू पर काम किया जा रहा है।
