Agra News: नेशनल चैम्बर अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ पदभार संभाला, बोले- अधूरे कार्यों को पूरा करने का करूंगा प्रयास

Press Release

आगरा। नेशनल चैम्बर ऒफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॊमर्स के अध्यक्ष संजय गोयल और अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मंगलवार को विधिवत कार्यभार संभाल लिया। अध्यक्ष संजय गोयल के अलावा संजय कुमार गोयल और विवेक जैन ने उपाध्यक्ष पद तथा संजय अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला।

इस अवसर पर कार्यालय में विधिवत पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। पूर्व अध्यक्षों और अन्य सदस्यों ने नवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

अध्यक्ष संजय गोयल और उनकी टीम ने आश्वासन दिया कि वे अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के साथ-साथ आगरा और उद्योगों के विकास पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि वे पूर्ण निष्ठा और सबको साथ लेकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष केके पालीवाल, शान्ति स्वरुप गोयल, सीताराम अग्रवाल, प्रेम सागर अग्रवाल, योगेन्द्र कुमार सिंघल, राजीव गुप्ता, अमर मित्तल, अनिल वर्मा, महेन्द्र कुमार सिंघल, भुवेश अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह, श्रीकिशन गोयल, राजीव तिवारी, शलभ शर्मा, अतुल कुमार गुप्ता, सदस्यों में अम्बा प्रसाद गर्ग, मनोज कुमार गुप्ता, नितेश अग्रवाल, राजकुमार भगत, दिनेश कुमार जैन, विनय मित्तल, सतीष अग्रवाल, अमित जैन, सचिन सारस्वत, मयंक मित्तल, एक्मा एवं न्यू मार्केट एसोसिएशन्स के सदस्यों ने नयी टीम का स्वागत एवं सम्मान किया।

इसके अतिरिक्त अन्य एसोसिएशन्स के प्रतिनिधियों में राकेश चैहान, संजय अरोड़ा, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *