Agra News: नगर निगम ने पुलिस से वसूला 40.59 लाख का गृहकर

स्थानीय समाचार

आगरा। आगरा नगर निगम राजस्व लक्ष्य हासिल करने के लिए बकायेदारों की लगाम लगातार कस रहा है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल की सख्ती के चलते राजस्व विभाग की टीमें वारंट और कुर्की की कार्रवाई में जुटी हुई हैं। नगर निगम प्रशासन की ओर से पुलिस कमिश्नर को भेजे गये नोटिस के बाद हरिपर्वत जोन स्थित दो दर्जन थाने और चौकियों पर बकाया चला आ रहा 40.59 लाख रुपये का गृहकर जमा कराया गया।

इनमें से थाना सिंकदरा और 3 पुलिस चौकियों पर कई सालों का गृहकर बकाया चला आ रहा था। कर अधीक्षक अक्षय कुमार के अनुसार थाना सिकंदरा पर 30,34,962 रुपये, कमला नगर पुलिस चौकी पर 1,73,413 रुपये, घटिया आजम खां पुलिस चौकी पर 1,90,280 रुपये, अमर विहार पुलिस चौकी पर 4,63,763 रुपये का गृहकर कई सालों से बकाया चला आ रहा था। कई बार नोटिस भेजने के बावजूद इनके द्वारा गृहकर जमा नहीं कराया जा रहा था।

उपरोक्त के अलावा ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी पर 9,852 रुपये, थाना हरिपर्वत पर 99,725 रुपये, संजय पैलेस पुलिस चौकी पर 15,085 रुपये, खंदारी पुलिस चौकी पर 11,648 रुपये, थाना न्यू आगरा पर 26,809 रुपये, नेहरु नगर पुलिस चौकी पर 11,456 रुपये, बल्केश्वर पुलिस चौकी पर 16,813 रुपये और विजय नगर पुलिस चौकी पर वर्तमान वित्तीय वर्ष का 6,187 रुपये का गृहकर बकाया चला आ रहा था।

5 मार्च को जमा किया टैक्स

टैक्स जमा कराये जाने के लिए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में जोनल अधिकारी अवधेश कुमार निरंतर टैक्स जमा कराये जाने के लिए प्रयासरत थे। 5 मार्च को पुलिस कमिश्नर कार्यालय से टैक्स के रुप में 40,59,983 रुपये का भुगतान कर दिया गया।

अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नगर निगम बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। 50 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों के खिलाफ नगर आयुक्त ने कुर्की वारंट जारी कर सम्पत्ति सील करने की कार्रवाई के आदेश दिये हुए हैं। सभी जोनल अधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये हैं।

ताजगंज जोन के लिए 96753 प्रॉपर्टी पर 20.79 करोड़ रुपये, छत्ता जोन में 97118 प्रॉपर्टी पर 22.41 करोड़ रुपये, हरिपर्वत जोन में 124838 प्रॉपर्टी पर 36.65 करोड़ रुपये और लोहामंडी जोन में स्थित 97034 संपत्तियों पर से 20.15 करोड़ रुपये का कर वसूल किया जाना है। अगर फरवरी माह में की गयी वसूली पर नजर डाली जाए तो ये तो ये निर्धारित लक्ष्य का 52.46 प्रतिशत रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *