Agra News: सांसद चाहर के प्रयास रंग लाए, पांच करोड़ से बनेगा तोरा चौकी से शमसाबाद रोड की ओर जाने वाला मार्ग

स्थानीय समाचार





आगरा। ताजनगरी क्षेत्र में लंबे समय से ऊबड़ खाबड़ पड़ी एकता चौकी और तोरा पुलिस चौकी के बीच सवा सौ फुटा रोड के दिन जल्द ही बदलने जा रहे हैं। फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर व मेयर हेमलता के प्रयासों से नगर निगम और आगरा विकास प्राधिकरण मिलकर इस सड़क को मॉडल रोड बनाने जा रहे हैं।

शमसाबाद रोड और फतेहाबाद रोड को आपस में जोड़ने वाला यह मुख्य रास्ता सालों से खस्ताहाल पड़ा हुआ था। रास्ते में करीब सात सौ मीटर का हिस्सा आगरा विकास प्राधिकरण के अधीन आता है और बाकी करीब 2.5 किमी नगर निगम के अधीन है। दोनों विभागों के बीच सामंजस्य न बन पाने के चक्कर में रोड खस्ताहाल हो गया था। जबकि यह रोड फतेहाबाद और शमसाबाद रोड को आपस में जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है।

सांसद चाहर ने अपने दूसरे कार्यकाल के प्रारम्भ होने के बाद से नगर निगम और विकास प्राधिकरण के बीच तालमेल बिठाने के प्रयास किए, जिसमें उन्हें अंतत: सफलता हासिल हुई और करीब पांच करोड़ रुपये से इसका निर्माण कराए जाने का फैसला हुआ।

आज सांसद चाहर ने मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और पार्टी के पार्षदों के साथ इस मार्ग का निरीक्षण किया और एक सप्ताह में कार्य शुरू कराने को आश्वस्त किया। यह रोड मॉडल रोड के रूप में तैयार किया जाएगा। आने वाले समय में यह रोड इस क्षेत्र की लाइफ़ लाइन के रूप में विकसित हो जाएगी।

साथ में ब्लॉक प्रमुख उत्तम काका सांसद प्रतिनिधि आगरा ग्रामीण राकेश लोधी पार्षद दीपक वर्मा अतुल गर्ग महाराज सिंह लोधी गुड्डू राठौर सुधीर राठौर सतेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *