आगरा। फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित विमल कार्स प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम पर न्यू रेनो ट्राइबर का अनावरण किया।
इस अवसर पर विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि सात लाख से थोड़ी अधिक कीमत में इतनी खूबियों वाली सात सीटर कार मिलना आम बात नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कार अपने सेगमेंट में परिवारिक उपयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प साबित होगी और ग्राहकों को आकर्षित करेगी।
विधायक ने रेनो की इस नई पेशकश को मिडिल क्लास फैमिली के लिए ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ बताया और कहा कि यह न सिर्फ बजट में है, बल्कि इसके सुरक्षा और सुविधा फीचर्स भी अत्याधुनिक हैं।
विमल ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजय बंसल, अशुतोष बंसल और गौरव बंसल ने बताया कि नई रेनो ट्राइबर में 35 से अधिक डिज़ाइन, आराम और सुरक्षा से जुड़े फीचर्स को शामिल किया गया है, जो इसे अपने वर्ग की अन्य कारों से कहीं आगे ले जाते हैं।
ये खास है नई ट्राइबर में
छह एयरबैग्स के साथ उन्नत सुरक्षा।
वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी।
फ्रंट पार्किंग सेंसर्स।
ऑटो हेडलैम्प्स व रेन-सेंसिंग वाइपर्स।
नई क्रूज़ कंट्रोल तकनीक।
आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर।
ऑटो फोल्डिंग ORVMs के साथ वेलकम व गुडबाय लाइट सीक्वेंस समेत कुल 24 सुरक्षा संबंधी विशेषताएं हैं।
यह मॉडल बेहतर माइलेज, फ्लेक्सिबल सीटिंग स्पेस, और बूट स्पेस को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जिससे यह लॉन्ग ड्राइव और सिटी राइड दोनों के लिए आदर्श बन जाती है।
अनावरण कार्यक्रम में रेनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के आरएसएम रमन और एएसएम हरजीत सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक और डीलर नेटवर्क के प्रतिनिधि मौजूद रहे। विमल कार्स के शोरूम पर कार का अनावरण होने के साथ ही, ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव और ऑन-द-स्पॉट बुकिंग का अवसर भी दिया गया।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी