Agra News: स्वतंत्रता दिवस के मिशन संकल्प 78 के तहत हुआ विशाल भंडारा, रॉबिन हुड आर्मी ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश

Press Release

आगरा। जनपद आगरा के कैलाशपुरी में स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर पर आज फार्माटेक ऑप्थॉल्मिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से रॉबिन हुड आर्मी ने विशाल भंडारे का आयोजन किया।

फार्माटेक ऑप्थॉल्मिक्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दैविक अग्रवाल ने बताया कि रॉबिन हुड आर्मी द्वारा देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक संपूर्ण भारतवर्ष में 78 लाख लोगों को भोजन कराने का संकल्प लिया है, साथ ही देश में 78 स्थानों को चयनित करते हुए उनकी रंगाई पुताई करके उनको आकर्षण दिखाने का कार्य भी रॉबिन हुड आर्मी करेगी।

मुख्य निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि श्रावण के पावन माह में सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार किसी भी भूखें, गरीब, लाचार अथवा असहाय इंसान को भोजन कराने से स्वयं के हृदय को तो प्रसन्नता मिलती है साथ ही समाज में यह संदेश भी जाता है कि हमको भोजन किसी भी कारण से व्यर्थ नहीं जाने देना है। तभी तो कहावत है उतना लो थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में।

फार्माटेक ऑप्थॉल्मिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सह निदेशक भारत अग्रवाल ने अपनी कंपनी के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी कंपनी मनुष्य के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक आंखों के लिए कार्य करती है, कंपनी द्वारा आंखों की दवा बनाई जाती है।

प्राचीन श्री हनुमान मंदिर, कैलापुरी पर आयोजित विशाल भंडारे को सफल बनाने में रॉबिन हुड आर्मी की तरफ से सौरभ शर्मा, देवांशी सिंघल, दीपक बघेल, प्रशांत, उमेश, नैतिक, आर्यन, तरंग, देशप्रिय, वेदांत आदि का विशेष रूप से जिम्मेदारी निभाई।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *