Agra News: एक तरफा प्यार में नाकाम अधेड़ आशिक ने बदला लेने के लिए रखा था बम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime

आगरा: एक तरफा प्यार में नाकाम हुए 48 साल के आशिक ने 14 साल की लड़की को सबक सिखाने के लिए उसके खोके के नीचे बम प्लांट कर दिया। गनीमत रही के उसके द्वारा बनाया गया बम फट नहीं पाया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को हो गई। पुलिस ने अधेड़ आशिक को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल पूरा मामला थाना जगदीशपुरा इलाके की अवधपुरी पुलिस चौकी अंतर्गत वायु विहार एचपी पेट्रोल पंप के नजदीक का है। पेट्रोल पंप के बराबर से लकड़ी का एक खोखा रखा है। जहां एक परिवार अपने पालन पोषण के लिए छोटी सी दुकान चलाता है। खोके पर बैठने वाले लोगों को खोके के नीचे धुआं निकलने की जानकारी हुई। लोगों ने देखा कि एक मार्बल के बॉक्स के अंदर से सुतली निकली हुई है और सुतली के अंदर चिंगारी लग रही है।ये देखकर लोगों में हड़कंप मच गया और लोगों ने पूरे मामले की जानकारी डायल 112 को दी। डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बिना देर किए मौके पर पहुंचकर पुलिस के आला अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया। जैसे ही एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी को पूरे मामले की जानकारी हुई तो वह तीनों थानों के पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर बीडीडीएस की टीम को बुलाया गया. टीम ने जैसे ही मार्बल के बॉक्स को स्कैन किया वैसे ही पुलिस द्वारा दोनों साइड से वायु विहार रोड को बंद करा दिया गया और मौके पर मौजूद सभी लोगों को काफी दूर तक हटा दिया गया। एसीपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में मार्बल के बमनुमा बॉक्स को दूरी जगह ले जाकर डिस्पोज कराया गया.

अधेड़ आशिक ने बदला लेने के लिए यूट्यूब देख बनाया बम

खोके के नीचे बम रखने वाले लगभग 48 साल के गया प्रसाद को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में बेहद चौका देने वाली बात सामने आई है 48 साल के गया प्रसाद को खोके पर बैठने वाली 14 साल की लड़की से एक तरफा प्यार था। लड़की और उसके परिवार से बदला लेने के लिए। गया प्रसाद द्वारा यूट्यूब पर वीडियो देखने के बाद यह बम बनाया गया था।फिलहाल पुलिस ने गया प्रसाद को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर दी है।

14 की बच्ची और उसकी बहन ने बताई गया प्रसाद की हरकतें

खोके पर बैठने वाली 14 साल की बच्ची ने आरोपी गया प्रसाद की हरकतों के बारे में बताया। बच्ची और उसकी बहन का साफ तौर पर यही कहना था कि लंबे समय से आरोपी गया प्रसाद उनके साथ अश्लील हरकतें करता था और उन पर तमाम अभद्र आरोप भी लगाया करता था। दोनों बच्चियों का कहना कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिली चाहिए।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *