आगरा। गिरिराज जी महाराज की कृपा और वैष्णव परंपरा की गरिमा से सराबोर वातावरण में गुरुवार को भक्ति, सेवा और उल्लास का अनुपम संगम देखने को मिला। मेहंदी की सुगंध, मधुर भजनों की गूंज और श्रद्धालुओं की सामूहिक सहभागिता ने आगामी छप्पन भोग मनोरथ की मंगल भूमिका को भावविभोर कर दिया।
श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार द्वारा अग्रवाल सेवा सदन में भव्य मेहंदी महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन गोवर्धन में 21 और 22 दिसंबर को होने वाले दो दिवसीय छप्पन भोग मनोरथ की पूर्वपीठिका के रूप में सम्पन्न हुआ। गिरिराज महाराज के जयकारों से सभागार भक्तिरस से ओतप्रोत रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गिरिराज जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता तथा चरण सेवक अजय गोयल, मनोज कुमार गर्ग, श्याम सुंदर माहेश्वरी, पवन अग्रवाल, मनीष गोयल, नीरज अग्रवाल और नितिन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया।
आयोजन में महिला-पुरुष सदस्यों ने श्रद्धाभाव से अपने हाथों में श्री गिरिराज जी के नाम की मेहंदी रचाई। भजन-कीर्तन, नृत्य और संगीत के मधुर स्वरों ने वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा। हर आयु वर्ग की भागीदारी ने इस आयोजन को पारिवारिक और सामूहिक उत्सव का स्वरूप दिया।
समापन से पूर्व 21–22 दिसंबर को होने वाले छप्पन भोग मनोरथ के लिए 56 भोग एवं महाप्रसादी की सामग्री से लदे भारी वाहन गोवर्धन के लिए रवाना किए गए। चरण सेवक अजय गोयल ने बताया कि श्री गुरु काष्र्णि आश्रम (बड़ी परिक्रमा मार्ग) पर दिव्य छप्पन भोग, भव्य फूल बंगला श्रृंगार, साधु सेवा, विशाल महाप्रसाद और संध्याकालीन भजन संध्या का आयोजन होगा।
वैष्णव परंपरा के अनुरूप पूर्ण शुद्धता और सेवा भाव से ठाकुर जी का श्रृंगार हीरे के हार, 3.30 फुट ऊंचे 11 किलो वजनी चांदी के छत्र, गरुण ध्वज रथ पर विराजमान स्वरूप में किया जाएगा। 11 किलो के चांदी के थाल में छप्पन भोग, चांदी के पात्रों में अमृततुल्य दुग्ध अर्पण, चांदी की छड़ी धारण तथा दुग्ध-धारा के साथ परिक्रमा जैसे विधान भक्तिभाव को सजीव करेंगे।
आयोजन की व्यवस्थाएं संयोजिकाओं नीता अग्रवाल, सीमा गोयल, उर्मिला माहेश्वरी, प्राची अग्रवाल, निधि अग्रवाल, मंजू गुप्ता, प्रियंका अग्रवाल, डॉ. कल्पना अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल और सोनाली अग्रवाल ने संभालीं। अभिषेक सिंघल, मनीष बंसल, प्रदीप अग्रवाल, योगेश बंसल, राकेश सिंघल, रिंकल अग्रवाल, मनीष गोयल, आरती बंसल, कविता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
