आगरा: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वे शहीदी शताब्दी वर्ष के चलते आगरा मेयर हेमलता दिवाकर ने गुरुद्वारा गुरु का ताल का दौरा किया ।उन्होंने गुरुद्वारा गुरु का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी के साथ चर्चा कर गुरुद्वारे के सौंदर्य करण और विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव भी मांगे हैं।
शुक्रवार शाम गुरुद्वारा गुरु का ताल पहुंची महापौर हेमलता दिवाकर ने गुरुद्वारे में सबसे पहले माथा टेका और गुरुद्वारे के इतिहास ,श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की गिरफ्तारी और दिल्ली के गुरुद्वारा शीशगंज में शहादत के बारे में विस्तार से जानकारी ली। संत बाबा प्रीतम सिंह जी की ओर से मेयर को गुरु घर का सम्मान सिरोपा देकर सम्मानित किया गया
मेयर हेमलता दिवाकर ने गुरुद्वारा गुरु का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी और सिख समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर गुरुद्वारा में होने वर्ष भर होने जा रहे कार्यक्रमों की तैयारी और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली ।
गुरुद्वारा के सौंदर्य करण के लिए कराए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने गुरुद्वारे के अंदर तथा बाहर साफ सफाई ,सीवर लाइन डाले जाने, गुरुद्वारे की बाउंड्री वॉल के किनारे लाइटिंग आदि की व्यवस्थाएं कराये जाने समेत अन्य विकास कार्य कराये जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा।
उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से जो भी विकास कार्य कराए जा सकते हैं ,उन्हें अवश्य ही कराया जाएगा। इस दौरान सिख समाज की ओर से उन्हें गुरुद्वारा गुरु का ताल के ठीक सामने बन रहे मेट्रो स्टेशन को स्थानांतरित किए जाने का मांग पत्र भी सौंपा।
मेयर का कहना था कि मेट्रो स्टेशन को स्थानांतरित करने में हर संभव प्रयास किया जाएगा। मेयर ने कहा मेट्रो स्टेशन का नाम गुरु तेग बहादुर साहिब जी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव भी नगर निगम की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भेजा जा रहा है।
मेयर हेमलता दिवाकर ने गुरुद्वारा गुरु का ताल में 24 घंटे लंगर संचालित किए जाने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली । गुरुद्वारा गुरु का ताल की गौशाला ,गोबर गैस प्लांट, भाई नंदलाल हाल को भी देखा गुरुद्वारा गुरु का ताल की गौशाला में विभिन्न नस्लों की गायों को देख वह काफी उत्साहित नजर आई साथी उन्होंने गायों को अपने हाथ से चारा भी खिला गौ सेवा भी की। गौशाला की व्यवस्थाओं, साफ सफाई और गायों व भैंसों की स्थिति देख भी काफी आश्चर्यचकित नजर आए।
इस दौरान महंत हरपाल सिंह , ग्रंथि हरबंस सिंह, मीडिया प्रभारी जसबीर सिंह, दलजीत सिंह सेतिया, मनजीत सिंह, वीर महेंद्र पाल सिंह , डॉक्टर सिमरन उपाध्याय, कवलदीप सिंह, ज्ञानी कुलविंदर सिंह ,बॉबी वालिया , राजू सलूजा ,श्याम भोजवानी, हरपाल सिंह, परमिंदर सिंह ग्रोवर ,मलकीत सिंह, इंदरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह लवली आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी