Agra News: समाज के सुरक्षा कवच पुलिसकर्मियों का माथुर वैश्य समाज ने किया सम्मान

Press Release

माथुर वैश्य मंडलीय परिषद ने 50 से अधिक पुलिस दल काे उनकी सेवाओं के लिए किया सम्मानित

विगत मई माह में दो लोगों की हत्या का दंश झेला था समाज ने, पुलिस ने चंद दिनों में किया खुलासा

आगरा। समाज के लोग यदि चैन की नींद सो पाते हैं तो समाज के प्रहरी खाकीवर्दी धारी पुलिस वालों की वजह से ही ये संभव हो पाता है। अपराध होने के चंद दिनों के भीतर अपराधी को गिरफ्त में लेने वाले 50 से अधिक पुलिसकर्मियों का सम्मान कर माथुर वैश्य मंडलीय परिषद ने आभार व्यक्त किया।

सोमवार को संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में माथुर वैश्य मंडलीय परिषद, आगरा मंडल द्वारा आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष अशाेक गुप्ता ने बताया कि विगत मई माह में समाज ने दो लोगों के हत्याकांड का दंश झेला था, जिसमें एक महिला एवं एक पुरुष की हत्या का अपराध शामिल था। दोनों मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर माथुर वैश्य मंडलीय परिषद ने पुलिस के आला अफसरों से भेंट की थी। मामले का चंद दिनों के भीतर पुलिस ने खुलासा कर दिया और पीड़ित परिवार को राहत दी।

इस पुनीत कार्य के लिए पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़, डीसीपी सूरज रॉय, एसीपी मंयक तिवारी, एसीपी आदित्य, एसएचओ हरिपर्वत आलोक, एसएचओ लोहामंडी कुशल पाल, एसएचओ कमला नगर सोवेंद्र यादव सहित 50 पुलिसकर्मियों का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया गया।

नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्री एवं कामर्स के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए पुलिसकर्मी पूरे मनोयोग और कर्मठता से अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। खाकी खून पसीना बहाती है तभी हम सभी को चैन की नींद मिल पाती है।

सम्मान समारोह के अवसर पर मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सलाहाकार विनोद कुमार गुप्ता, नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्री एवं कामर्स के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, मंत्री अचल गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, मंडल प्रवक्ता विनय गुप्ता, डीजीसी एडवोकेट बसंत गुप्ता, नीरा दिनेश गुप्ता, बाबू रोशन लाल, मनोज गुप्ता, अनिल गुप्ता, ज्ञान गुप्ता, अवधेश, राकेश, कुलदीप, सुधीर, दिलीप गिंदौलिया, दिवाकर, संजय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *