Agra News: खाटू श्याम मंदिर में आयोजित किया गया सामूहिक विवाह समारोह, एक दूजे के हुए छह जोड़े

Press Release





आगरा। गठजोड़ में बंधने से पहले श्याम बाबा का आशीर्वाद लेते हुए आज छह जोड़े जनम-जनम के बंधन में बंध गए। श्रीश्याम सेवादार परिवार द्वारा जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर में आज सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।

श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर बारात खाटू श्याम मंदिर पहुंची। जहां ट्रस्ट के सदस्यों व वधु पक्ष के लोगों ने बारात की अगवानी कर स्वागत किया। विधि विधान से विवाह सम्पन्न हुआ।

श्याम बाबा के डोले के साथ बारात बैंड बाजों संग धूमधाम से नाचते-गाते रावतपाड़ा चौराहा, दरेसी, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज चौराहा होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची। बारात का शुभारम्भ श्याम बाबा की आरती कर किया गया। जहां बारात का भव्य स्वागत किया गया। ट्रस्ट के सभी सदस्यों संग वर वधू ने श्याम बाबा की आरती कर आशीर्वाद लिया। इसके उपरान्त विधि विधान से विवाह की सभी रस्मों को निभाते हुए विवाह सम्पन्न हुआ।

वरमाला, फेरे, कन्यादान व पलकाचार सहित रस्मों को रीति रिवाज के साथ निभाया गया। ट्रस्ट के महासचिव ऋषिक मांगलिक ने बताया कि उपहार स्वरूप ट्रस्ट द्वारा सभी जोड़ों को घर गृहस्थी के आवश्यक सामान सहित एक्टिवा, अंगुठियां भी दी गईं।

इस अवसर पर अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंघल, विकास मांगलिक, विकास बंसल, मनीष गोयल, अतुल बंसल, विनीत मांगलिक आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *