आगरा। शहर में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियां चरम पर हैं। अग्रवाल महासभा रामबाग और अग्रवंश सेवा ट्रस्ट, आगरा द्वारा रविवार को आयोजित कार्यक्रमों में धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भव्य आमंत्रण यात्रा के आयोजन हुए। मां लक्ष्मी के डोले के साथ निकली आमंत्रण यात्रा से लेकर महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी के स्वरूपों की घोषणा तक, शहर के अग्रवंशी उत्साह और उमंग से सराबोर दिखाई दे रहे हैं।
अग्रवाल महासभा रामबाग द्वारा अग्रसेन जयंती के लिए निकाली गई आमंत्रण यात्रा की एक झलक। दूसरे चित्र में अग्रवंश सेवा ट्रस्ट द्वारा चयनित व सम्मानित महाराजा अग्रसेन पदमचंद गर्ग एवं महारानी माधवी श्रीमती पुष्पा गर्ग के साथ ट्रस्ट के पदाधिकारी।
अग्रवाल महासभा रामबाग ने निकाली आमंत्रण यात्रा
अग्रवाल महासभा रामबाग द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती शोभायात्रा के लिए आमंत्रण यात्रा निकाली गई। मां लक्ष्मी के सजे-धजे डोले और राधा–कृष्ण स्वरूपों के साथ भक्तजन डांडिया करते हुए आमंत्रण यात्रा में शामिल हुए। शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेश चंद गर्ग, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता, संरक्षक लाजपत अग्रवाल और मनोज अग्रवाल ने मां लक्ष्मी की आरती कर किया।
यह आमंत्रण यात्रा रामबाग यमुना ब्रिज स्थित आजाद हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर ट्रांस यमुना क्षेत्र से होती हुई गुप्ता पैलेस पहुंची, जहां श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। महासभा अध्यक्ष निशा सिंघल ने बताया कि 23 सितम्बर को 15 आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। इससे पूर्व 21 सितम्बर को रामबाग सब्जी मंडी स्थित विनायक सेवा सदन में मेहंदी उत्सव और 22 सितम्बर को हवन का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सांस्कृतिक उत्सव के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर गोपाल अग्रवाल, डॉ. जयकुमार गोयल, अनिल बंसल, अंकुर अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, अंकित ग्रवाल, जगदीश ग्रवाल, भगवती प्रसाद मित्तल, ओमप्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
अग्रवंश सेवा ट्रस्ट ने किया स्वरूपों का अभिनंदन
अग्रवंश सेवा ट्रस्ट, आगरा ने महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी के स्वरूपों की घोषणा कर उनका अभिनंदन किया। उद्यमी पदमचंद गर्ग को महाराजा अग्रसेन और श्रीमती पुष्पा गर्ग महारानी माधवी स्वरूप के लिए चुना गया। सम्मान समारोह दयालबाग स्थित यूपी 80 फूड कोर्ट में हुआ।
21 सितम्बर को द ग्रांड सेलिब्रेशन रिजॉर्ट, दयालबाग में आयोजित होने वाले जयंती महोत्सव में महाराजा अग्रसेन का दरबार सजाया जाएगा और 108 दीपों से महाआरती होगी। बच्चों और महिलाओं के लिए फैंसी ड्रेस, डांस, ड्राइंग, थाल सज्जा और मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। डांडिया महोत्सव आकर्षण का केंद्र रहेगा।
कार्यक्रम संयोजक विकास बंसल ‘लड्डू भाई’ ने बताया कि प्रतिभागी ट्रस्ट की वेबसाइट agarvansh.org पर पंजीकरण कर सकते हैं। संरक्षक दिनेश अग्रवाल और अजय बंसल ने बताया कि सामाजिक सरोकारों के तहत 21 छात्र-छात्राओं की फीस और 11 गरीब महिलाओं को गृहस्थाश्रम किट उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न समाजसेवियों और उद्यमियों को सम्मान भी प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में विदित सिंघल, अखिल बंसल, मनोज बंसल, सुनील सिंघल, अंकुर अग्रवाल, युगल सिंघल, श्रीमती ललिता अग्रवाल, सोनम बंसल, पूजा सिंघल, बिम्पी सिंघल, हिमांशु अग्रवाल, कृष्णा बंसल आदि मौजूद रहे।