Agra News: माँ भगवती देवी शर्मा जन्मशताब्दी वर्ष, आगरा में रक्तदान से दी जाएगी श्रद्धांजलि, गायत्री परिवार ने की भाग लेने की अपील

Press Release

आगरा। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा जगत वन्द्य परम वन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा का जन्म शताब्दी वर्ष 2026 देश-विदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी क्रम में माता भगवती देवी शर्मा के 99वें जन्म दिवस उपलक्ष्य में 20 व 21 सितम्बर को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

20 सितम्बर को एक दिवसीय शक्ति संवर्धन सामूहिक अखण्ड गायत्री महामंत्र जप और 21 सितम्बर को पीड़ा निवारण विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन संपूर्ण उत्तर प्रदेश में किया जाएगा। आगरा जिले में यह आयोजन 15 प्रज्ञा संस्थानों पर किया जाएगा। रक्तदान शिविर दिल्ली गेट स्थित समर्पण ब्लड बैंक में 21 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। रक्तदान करने के इच्छुक लोग 9761842949 एवं 9412255577 पर संपर्क कर सकते हैं।

आज इस कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन गायत्री चेतना केन्द्र, जवाहर नगर खंदारी पर किया गया। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ शाहदरा के व्यवस्थापक एवं आगरा महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.के. मिश्रा ने कहा कि “रक्तदान महादान है, यह किसी के जीवन को बचा सकता है और दुनिया का सबसे बड़ा दान है।” उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से रक्तदान करने की अपील की।

गायत्री परिवार के जिला युवा संयोजक गिरधर गोपाल ने कहा कि नियमित रक्तदान करने से कोलेस्ट्रॉल और आयरन का स्तर नियंत्रित रहता है, जो हृदय को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक है। वहीं, जिला पर्यावरण संयोजक शिवांक उपाध्याय ने इसे माँ भगवती को सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए सभी से भागीदारी की अपील की।

पोस्टर विमोचन के दौरान जिला समन्वयक सुरेश चन्द्र सक्सेना, गिरधर गोपाल, अरुण साहू, सतेन्द्र सिसौदिया, सुमन सिसौदिया, शिवांक उपाध्याय, एस.के. मिश्रा, उमेश कुशवाह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता के लिए समर्थन दिया।

रिपोर्टर- पुष्पेन्द्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *