Agra News: लव ट्रायंगल में गयी थी युवक की जान, मौसी की बेटी से निकाह करना चाहता था इसीलिए प्रेमी को रास्ते से हटाया

Crime





आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र में जोनल पार्क के पास एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी। ऑटो में खून और झाड़ियों में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान जगदीशपुरा निवासी बिलाल उर्फ भइये के रूप में हुई थी, जिसकी निर्मम हत्या गला रेतकर और दोनों हाथों की नसें काटकर की गई थी। पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा कर दिया है, जिसमें लव ट्रायंगल का मामला निकला है।

जांच में सामने आया कि बिलाल आठ वर्षों से एक युवती से प्रेम करता था। उसी युवती से निकाह करना चाहता था उसका मौसेरा भाई फरमान। बिलाल को रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने दोस्त आमिर के साथ मिलकर इस सनसनीखेज हत्या को अंजाम दिया।

फरमान ने पहले बिलाल से नजदीकियां बढ़ाईं। उसे ताजगंज क्षेत्र में उसकी शराब पीने की आदत की जानकारी ली। शुक्रवार को उसने बिलाल के साथ शराब पी और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद फरार आरोपियों में से आमिर होटल डबल ट्री के पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में वह ऑटो से उतरते और पानी की बोतल खरीदते हुए देखा गया। लोकल इंटेलिजेंस और सर्विलांस के जरिये पुलिस ने उसकी पहचान आमिर, निवासी शहीद नगर के रूप में की।

पुलिस ने इस जघन्य वारदात में शामिल एक आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता फरमान अभी फरार है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *