Agra News: भगवान झूलेलाल साईं की ज्योति विसर्जन यात्रा धूमधाम से निकाली गई, जयकारों से गूंज उठा आकाश

Press Release

आगरा। प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर, ताजगंज आगरा में झूलेलाल मित्र मंडल एवं महिला मित्र मंडली द्वारा आयोजित 40 दिवसीय रंगा–रंग कार्यक्रमों का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर समाज के लोग उत्साह और उमंग के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के द्वारा ईष्ठदेव भगवान झूलेलाल साईं की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाकर, ज्योति विसर्जन श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस दौरान सिंधी संस्कृति की झलक देखते ही बनती थी। भक्तगण ढोल–नगाड़ों, शहनाई की धुनों पर झूमते–नाचते आगे बढ़े। दोक्या नृत्य और पारंपरिक गीतों ने पूरे वातावरण को सांस्कृतिक रंग में रंग दिया।

झूलेलाल शाह के जयकारों से गूंजता दशहरा घाट भक्तिमय और सांस्कृतिक एकता का सजीव प्रतीक बना। इस दौरान सभी ने झूलेलाल शाह से समाज की सुख–शांति, समृद्धि और एकता की कामना की।

पंडित विक्रम शर्मा द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई विशेष रूप से सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के श्री चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, परमानंद आवतानी,
हरिश्चंद्र मोटवानी , जतिन लालवानी, शंकर लाल आसवानी,
हर्षिल भोजवानी, राजा जेठवानी, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *