Agra News: क्षत्रिय सभा की दयालबाग इकाई के होली मिलन समारोह में दिखा उल्लास का माहौल

Press Release

आगरा। क्षत्रिय सभा की दयालबाग इकाई ने अपना होली मिलन समारोह महाराणा प्रताप पार्क में आयोजित किया। इस दौरान मौजूद रहे लोगों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।

होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि एत्मादपुर के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह थे। समारोह में अनिल चौहान, एडवोकेट विजयपाल सिंह चौहान, कपूर सिंह सिकरवार, आरपी सिंह जादौन, डॉ. रामलखन सिंह राठौर, गौरव परमार, डॉ. वीरेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. अखिलेश चौहान, आरके सिंह राघव, हरेन्द्र राठौर, डॉ. विश्वदीप सिंह चौहान, डॉ. बीके सिंह, गजेन्द्र तोमर, विनोद परमार, डॉ. अजयपाल सिंह, विजेन्द्र सिंह बांगर आदि मंचासीन रहे।

कार्यक्रम का संचालन अजीत परमार ने किया। अध्यक्षता क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह परमार ने की। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में डॉ. वीपी सिंह, राम किंकर सिंह भदौरिया, राजवीर सिंह वैस, डीके सिंह, श्रीमती मंजू सिंह, राजवीर सिंह फौजी, कोमल सिंह सिकरवार, हरपाल सिंह राघव, केपी सिंह सिकरवार, आरपी सिंह जादौन, विक्रम राणा, धर्मेन्द्र चौहान, विक्रम राघव, विवेक प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह भदौरिया, मनोज भदौरिया, रविंद्र परिहार, पंकज चौहान, जय मधु सिंह सिसौदिया, सत्यवान सिंह वैस, धर्मेंद्र सिकरवार, राम प्रकाश जादौन, जीवन सिंह डोभाल, विजय सिंह राठौर, सुरजीत सिकरवार, योगेंद्र जादौन आदि क्षत्रिय बंधुओं की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *