आगरा, 12 सितंबर। समाज में हमेशा आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने के लिए पहचाने जाने वाले किन्नर समाज ने इस बार इंसानियत की बड़ी मिसाल पेश की है। शहर में चल रहे अखिल भारतीय किन्नर समाज सम्मेलन के दौरान किन्नरों ने आपसी सहयोग से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 30 लाख रुपये का चंदा एकत्र किया। यह राशि भरोसेमंद व्यक्तियों के माध्यम से सीधे प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई जाएगी।
इससे पहले सूरत (गुजरात) के किन्नरों ने भी पंजाब बाढ़ पीड़ितों को 5 लाख रुपये की सहायता भेजी थी। अब आगरा से निकली यह पहल देशभर में किन्नर समाज की मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल बन गई है।
शोभायात्रा और चंदा एकत्रीकरण
फतेहाबाद रोड स्थित एक गार्डन में आयोजित सम्मेलन में किन्नरों ने भव्य शोभायात्रा भी निकाली। चंदा इकट्ठा करने के दौरान किसी ने 50 हजार तो किसी ने एक लाख रुपये तक का योगदान दिया। कुल मिलाकर 30 लाख रुपये की राशि एकत्र हुई।
गणेश पूजन और दुआएं
सम्मेलन में किन्नरों ने गणेश पूजन कर पंजाब के किसानों और बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआएं मांगी। हरियाणा की गुरु माता साधना ने कहा—
“यह पुण्य नहीं, बल्कि लोगों से मिली नेमत को सही समय पर जरूरतमंदों तक पहुंचाना है। यदि जरूरत पड़ी तो और भी चंदा दिया जाएगा।”
सीधी मदद, कोई बिचौलिया नहीं
अखिल भारतीय किन्नर समाज के पंचों ने साफ किया कि यह राशि किसी नेता या अफसर को नहीं दी जाएगी, ताकि पैसों का गबन न हो। मदद सीधे पीड़ितों तक पहुंचेगी।
देशभर से जुटे 10 हजार किन्नर
15 सितंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में देशभर से करीब 10 हजार किन्नर हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन न सिर्फ समाज को एकजुट कर रहा है बल्कि यह संदेश भी दे रहा है कि किन्नर समाज सिर्फ आशीर्वाद देने वाला समुदाय नहीं, बल्कि विपदा की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होने वाला संवेदनशील वर्ग है।