आगरा: कमला नगर-बल्केश्वर के राजा का 18वाँ विशाल गणेश महोत्सव दिनांक 27-08-2025 दिन बुधवार को गणेश चोक (छोटे गुरूद्वारे के पास), कमला नगर, आगरा में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में पोला भाई ग्रुप द्वारा प्रारम्भ किया गया है।
पोला भाई ने बताया कि महोत्सव में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी गणपति जी की प्रतिमा को स्थापित किया है। जो लगभग 6700 किलोग्राम वजनी तथा लम्बाई 25 फुट है, जिसे कलकत्ता व नासिक के कारीगरों के द्वारा लगातार दो माह की मेहनत से तैयार किया गया है।
मीडिया प्रभारी राजा शर्मा ने बताया कि मूर्ति की खास बात यह है कि यह पर्यावरण के अनुकूल है, इसके निर्माण में सभी प्राकृतिक सामग्रियों (मिट्टी, गोबर, जौ, हल्दी एवं पूजन सामग्री) आदि का उपयोग किया गया है जिससे गणपति जी की प्रतिमा हमारी जीवन दायिनी यमुना नदी को भी कोई नुकसान नहीं पहुचाएगी। गणेश जी की प्रतिमा क्रेन द्वारा गणपति जी के पंडाल में स्थापित की गयी। कृष्णा पंडित जी व आचार्य सचिन दीक्षित जी ने बताया कि ग्यारह दिनों तक प्रतिदिन 3 बार (सुबह 5ः00 बजे मंगला आरती, सुबह 9ः00 बजे आरती व रात्रि 9ः00 बजे) आरती होगी, जिसमें सम्पूर्ण क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।
कार्यक्रम में आशू जैन, प्रदीप अग्रवाल (पार्षद), उपमा गुप्ता,मन्जीत सिंह, राममोहन शर्मा, पंकज अग्रवाल (पार्षद), कंचन पवन बंसल (पार्षद), पूजा गिर्राज बंसल (पार्षद), मुरारी लाल गोयल (पार्षद), हरीओम बाबा (पार्षद), अरविन्द भाई, प्रदीप शर्मा, पप्पू भाई, इन्दर डावर, कुन्दनिका शर्मा, उमेश शर्मा (एडवोकेट), अनिल अग्रवाल (एडवोकेट), मोहित चोपड़ा, सुमित पाहवा, राजीव भसीन, बीनू यादव,गुरुदयाल सिंह बेदी, मनीष, संजय, डाॅ॰ सुभाष अरोड़ा, रविन्द्र महेन्दू्र, महेश निषाद, पवन अग्रवाल (टैण्ट वाले), टिंकू निगम, राकेश, हरीशंकर, रितेश बंसल, हेमन्त प्रजापति, एस.डी. पंडित जी, हनी पंडित, प्रिंस जैन, अनिल चैहान, निक्कू पंडित, अमृतलाल, कुमकुम उपाध्याय, पूजा जैन, तुलसानी परिवार, अमित गुप्ता सुगन्धी, गोविन्द गुप्ता सुगन्धी, सोनू डाबर, सजल गर्ग, शशांक तिवारी, रवि शर्मा, मुकेश शर्मा एवं प्रवीन , सचिन ठाकुरआदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।