Agra News: कछवाह कुशवाह क्षत्रिय महिला मंच ने होली मिलन समारोह में खेली फूलों की होली

Press Release

आगरा।कछवाह कुशवाह क्षत्रिय महिला मंच के तत्वाधान में आगरा महिला मंच द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन कारगिल स्थिति होटल में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, व रीना सिंह मातृ शक्ति प्रमुख क्रीड़ा भारती विशिष्ट अतिथि अनीता भगवान सिंह कुशवाह रेखा गिर्राज सिंह (पूर्व पार्षद) द्वारा भगवान लव के चित्र पर दीप प्रवज्ज्लन कर की।

कार्यक्रम संयोजिका ने बताया कि आगरा की सभी महिला मंच की महिलाओ ने होली मिलन समारोह में एक दूसरे को चन्दन और गुलाल लगा कर होली खेली। सभी को शुभकामनाएं दी।

वहीं कार्यक्रम सह संयोजिका ने बताया कि समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सभी महिलाओ के द्वारा फूलो की होली व राधा कृष्ण नृत्य एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का महिलाओ ने खूब आनंद लिया।

कार्यक्रम अतिथि सम्मान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन पविता कुशवाह ने किया। कार्यक्रम की संपन्न में अल्पना कुशवाह सभी का धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर शशि अजीत कुशवाह, रीनू कुशवाह, उषा, राधा, रमिता , कमलेश कुशवाह, ममता, नीलम, रानी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *